उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से जुड़ी एक चोरी की घटना सोशल मीडिया पर चर्चा में है। झांसी के देवी माता मंदिर में चोरी हुई, जहां मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों पर चढ़े गहने चुरा लिए गए। चोरी बेहद सामान्य और चुपचाप तरीके से की गई, इसलिए शुरुआत में इस पर ज्यादा ध्यान नहीं गया। वीडियो आने के बाद यह देखा गया कि चोरी करने के बाद चोर मंदिर से बाहर जाने से पहले भगवान की मूर्ति को प्रणाम कर माफी मांगता हुआ नजर आया जिसकी चर्चा हो रही है।

 

चोरी झांसी के गरौठा क्षेत्र में गरौठामढ़ां रोड पर स्थित बड़ी माता मंदिर में हुई। बताया जा रहा है कि यह चोरी 10 जनवरी (शनिवार) को हुई है जब चोर अंधेरा का फायदा उठाकर मंदिर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गया।

 

यह भी पढ़ें- 'दीदी, 2 महीने आपकी नहीं सुनेंगे, BJP वालों को दफना देंगे', TMC नेता का बयान

पूरा मामला क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि चोर चोरी शुरू करने से पहले मंदिर में मौजूद सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों को चादर से ढक देता हैइसके बाद वह देवी मां पर चढ़े सभी गहने और जेवरात चुरा लेता है। चोरी करने के बाद मंदिर से बाहर निकलते समय वह भगवान को प्रणाम भी करता है। लोगों का कहना है कि प्रणाम कर वह देवी से माफी मांग रहा था। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर ने पहले मंदिर का ताला तोड़ा और फिर देवी की मूर्ति पर चढ़े कीमती जेवरात चुरा लिए।

मामला सामने कैसे आया?

वीडियो वायरल होने के बाद चोर की इस हरकत को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसे आस्था का मजाक बता रहे हैं जबकि कुछ इसे बेहद शर्मनाक हरकत मान रहे हैं। सुबह जब रोज की तरह पूजा के लिए लोग मंदिर पहुंचे तो टूटा हुआ ताला देखकर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंदिर में लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें एक युवक चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

 

यह भी पढ़ें-कभी दुलहन, कभी स्टूडेंट बनी छिपकली, ऐसी तस्वीरें देख सिर पीट लेंगे आप

 

 

इस मामले में गरौठा थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर में चोरी का CCTV वीडियो सामने आया है लेकिन अभी तक मंदिर के तरफ से इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। उनका कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि चोरी हुए सामान की कीमत कितनी है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस लड़के की पहचान करने और तलाश में जुटी हुई है।