logo

ट्रेंडिंग:

कभी दुलहन, कभी स्टूडेंट बनी छिपकली, ऐसी तस्वीरें देख सिर पीट लेंगे आप

अगर आप पेट लवर हैं, आपने छिपकली पाली है तो आपको डिजाइनर ड्रेस के कई आइडिया मिलने वाले हैं।

Lizard

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit: Sora

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

छिपकली और इंसान का रिश्ता सदियों पुराना है। डरावनी कहानियों से लेकर एक ही घर में एक ही छत के नीचे रहने तक, छिपकली इंसानों से बहुत दूर नहीं रह पाती है। लोग छिपकली से बचते तो जरूर हैं लेकिन उनका आमना-सामना छिपकलियों से जरूर होता है। कुछ शरारती लोग उन्हें पकड़ते हैं, कुछ पेट बना लेते हैं, अपने घर के कोने में एक स्पेस उनके लिए भी सुरक्षित रख देते हैं। अगर आप भी छिपकली प्रेमी हैं, अपनी छिपकली के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है।

आप छिपकली के लिए बढ़िया टिकाऊ, सुंदर ड्रेस आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। छिपकली के लिए छोटा सा स्कूल बैग, मेकअप किट, स्लीपिंग रूम सब का आइडिया आपको मिल जाएगा। अलग बात है कि इसे ट्राई मत कीजिएगा, इससे छिपकली आपको काट सकती है, वन्य जीव अधिनियम के तहत बने कानूनों का उल्लंघन माना जा सकता है। AI की दुनिया में इसे आप ट्राई कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: कहीं देवी, कहीं बैरागी, माघ मेला में वायरल होने के लिए क्या-क्या बन रहे लोग?

 

शॉक पिक्सल नाम से एक इंस्टाग्राम हैंडल है। जो शख्स इसे चलाता है, उसका नाम गंधर्व है। इस इंस्टाग्राम हैंडल से छिपकली और कॉकरोच की ऐसी तस्वीरें बनाई गई हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे-

छिपकली अगर स्कूल जाए तो कैसे दिखेगी?

नन्ही छिपकली अगर स्कूल जाए तो उसकी ड्रेस कैसी होगी। पीठ पर छोटा सा बैग, स्कूली ड्रेस पहने छिपकली, दीवार पर चलती छिपकली कैसी लगेगी, अगर यह आपके कल्पना है तो तस्वीर देख लीजिए। दिल खुश हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: खामेनेई की तस्वीर से सिगरेट जला रही हैं महिलाएं, क्यों हो रहा ईरान में प्रदर्शन

स्कूल जाती छात्रा। Photo Credit: shockpixel/Instagram

लाल कुर्ती में छिपकली कैसी दिखेगी?

लाल कुर्ती पहनी छिपकली बेहद अनोखी दिख रही है। उस पर लाल रंग की कुर्ती और भी उभरकर नजर आ रही है।। कुर्ती का हल्का घेर और छोटे-छोटे डिज़ाइन उसे सलीकेदार लुक बना रहा है। दीवार पर चलते हुए भी वह ऐसे लग रही है कि जैसे किसी त्योहार की तैयारी में हो। यह नजारा दिल खुश कर देने वाला है। 

यह भी पढ़ें: 79 साल के करोड़पति को बेटा पैदा करने के लिए चाहिए जवान बीवी, लाखों देने को तैयार

कुर्ती पहनी छिपकली। Photo Credit: shockpixel

छिपकली दुलहन की तरह कैसी दिखेगी?

छिपकली अगर दुलहन की ड्रेस में हो इतनी खूबसूरत लगेगी कि आप कल्पना नहीं कर सकते हैं। गले में छोटा सा लॉकेट, एक लाल रंग की ड्रेस, सफेद रंग का दुपट्टा, पहनी छिपकली की ये तस्वीर दिल खुश कर देगी। 

दुलहन की तरह सजी छिपकली । Photo Credit: shockpixel

कॉकरोच स्वेटर में कैसा दिखेगा?

स्वेटर पहनी कॉकरोच बेहद अनोखा और प्यारी लगेगा। उसके छोटे से शरीर पर ऊनी स्वेटर ऐसे फिट होगा, जैसे खास उसी के लिए बुना गया हो। ठंड से बचने के लिए वह कोने में सिमटा खड़ा है, मूंछें हल्के से हिलत रहीं हैं। रंगीन स्वेटर उसकी तस्वीर को मासूम बना दे रहा है। उसे देखकर आप डरेंगे नहीं, हंस पड़ेंगे आप।




Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap