उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित माघ मेला 2026 इस बार सिर्फ आस्था और स्नान पर्व तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह मेला सोशल मीडिया ट्रेंड, अनोखे लुक और वायरल होने की होड़ का भी बड़ा केंद्र बन गया है। संगम तट पर जहां एक ओर श्रद्धालु पुण्य स्नान में लीन हैं, वहीं दूसरी ओर युवा, छात्र, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर अलग-अलग अंदाज में खुद को पेश करते नजर आ रहे हैं। कोई खुद को गोल्डन बॉय बनाकर कैमरे के सामने चमकता दिख रहा है, तो कोई सिल्वर थीम के कपड़ों में भीड़ से अलग पहचान बना रहा है।
माघ मेले की भीड़ में एक UPSC की तैयारी कर रही युवती भी खास चर्चा में है, जो अलग-अलग ड्रेस और थीम के साथ मेले में घूमते हुए अपने सफर को सोशल मीडिया पर साझा कर रही है। इसके अलावा कई इनफ्लुएंसर धार्मिक, देसी, फ्यूजन और कॉस्ट्यूम लुक अपनाकर रील और वीडियो बना रहे हैं, जिससे वे वायरल होकर पहचान हासिल कर सकें। कुंभ मेले में वायरल IIT बाबा की तरह इस बार माघ मेले में भी एक बाबा खूब वायरल हो रहे हैं, जो यह कहते दिख रहे हैं कि प्रेमिका के छोड़ने के बाद वह वैरागी बन गए।
यह भी पढ़ें: खामेनेई की तस्वीर से सिगरेट जला रही हैं महिलाएं, क्यों हो रहा ईरान में प्रदर्शन
गोल्डन बॉय बनकर दिखा रहे प्रतिभा
माघ मेले में कई सोशल मीडिया यूजर्स 'गोल्डन बॉय' की पोशाक में नजर आ रहे हैं, जिनके सुनहरे कपड़े और डिजिटल कैमरा फिल्टर्स ने उन्हें कई रील और पोस्ट में प्रसिद्ध बना दिया है। इसी तरह कुछ लोग सिल्वर थीम के आउटफिट्स और एक्सेसरीज लेकर घूम रहे हैं, जिससे भीड़ में अलग पहचान बना सकें।
बड़ी संख्या में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी यहां कैमरे के सामने अलग-अलग स्टाइलिश और रचनात्मक लुक में दिख रहे हैं, जिससे उनकी फॉलोविंग और एंगेजमेंट बढ़ रही है।
UPSC की तैयारी कर रही लड़की होना चाहती है फेमस
मेला की खास चर्चा में एक लड़की भी है, जो UPSC की तैयारी कर रही है। उसने अपने स्मार्ट और थीम-आधारित ड्रेसिंग लुक्स के साथ फोटो और वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किए हैं, जिससे उसने भी मेले में अपनी अलग पहचान बनाई है। इन सभी वीडियो और तस्वीरों में मेले की भीड़, संगम के पृष्ठभूमि वाले दृश्य, सांस्कृतिक आयोजनों की झलक और व्यक्तिगत स्टाइल का मिलाजुला प्रभाव देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: 79 साल के करोड़पति को बेटा पैदा करने के लिए चाहिए जवान बीवी, लाखों देने को तैयार
लड़की के प्यार में फंस कर बन गए वैरागी
कुंभ मेले में वायरल हुए IIT बाबा की तरह इस बार माघ मेले में भी एक बाबा खूब फेमस हो रहे हैं। बाबा ने मीडिया में बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है। जब उनसे सवाल किया गया कि आप इतना पढ़ने के बाद वैरागी कैसे बन गए, तब उन्होंने कहा कि एक लड़की के प्यार में धोखा खाने के बाद यह जीवन चुनना पड़ा। इस तरह से बहुत से लोग माघ मेला में फेमस होने के लिए अलग-अलग तरकीब और स्क्रिप्ट तैयार किए हुए हैं।
आस्था कम स्टाइल और ट्रेंड बना माघ का मेला
माघ मेले का 'स्टाइल और ट्रेंड” यह दर्शाता है कि धार्मिक आयोजन अब सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि डिजिटल कंटेंट क्रिएशन्स और फैशन एक्सप्रेशन का भी बड़ा मंच बनता जा रहा है, जहां लोग अपनी अलग पहचान बनाने के लिए नये-नये लुक आजमा रहे हैं।