logo

ट्रेंडिंग:

79 साल के करोड़पति को बेटा पैदा करने के लिए चाहिए जवान बीवी, लाखों देने को तैयार

ब्रिटेन के रहने वाले 79 वर्षीय ब्रिटिश बैरोनेट सर बेंजामिन स्लेड बच्चे पैदा करने के लिए एक महिला की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो उनकी पत्नी बनेगी उसे 66 हजार डॉलर सैलरी का पैकेज दिया जाएगा।

Sir Benjamin Slade

सर बेंजामिन स्लेड: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ब्रिटेन से सामने आई यह अनोखी और चौंकाने वाली खबर इन दिनों दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। 79 वर्षीय ब्रिटिश बैरोनेट सर बेंजामिन स्लेड ने अपनी करोड़ों की संपत्ति और पुश्तैनी विरासत के लिए वारिस पाने की चाह में एक बार फिर पत्नी की तलाश शुरू कर दी है। 1,300 एकड़ की विशाल जागीर के मालिक सर बेंजामिन ने न सिर्फ अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक किया है, बल्कि संभावित पत्नी के लिए ऐसी शर्तें रखी हैं, जिन्होंने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। टिंडर अकाउंट से लेकर अखबारों के विज्ञापन और टीवी शो तक, हर मंच का सहारा लेने वाले सर बेंजामिन का मकसद साफ है, अपनी संपत्ति के लिए उत्तराधिकारी और एक ‘परफेक्ट’ जीवनसाथी की तलाश। 

 

उन्होंने दावा किया है कि उनके पास नौ महीने तक के लिए फ्रीज किया हुआ स्पर्म सुरक्षित रखा गया है। अब उन्हें बस एक 'अच्छी ब्रीडर' पत्नी की तलाश है, जिससे उनका वारिस पैदा हो सके।

 

यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी के समर्थन में धरना, दरांती लहराई, जेल गईं, कौन हैं ज्योति अधिकारी?

इन शर्तें पूरी करने वाली महिलाएं बन सकती है बेंजामिन की पत्नी

उनका कहना है कि वृश्चिक राशि (Scorpio) की महिलाएं, गार्जियन अखबार पढ़ने वाली महिलाएं और ऐसे देश की महिलाएं जिनका नाम ‘I’ अक्षर से शुरू होता हो या जिनके झंडे में हरा रंग हो, वे आवेदन न करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर महिला के पास हेलिकॉप्टर उड़ाने का लाइसेंस हो और कानूनी जानकारी हो, तो यह एक अतिरिक्त फायदा होगा।

 

सर बेंजामिन साफ तौर पर अपने से 30–40 साल छोटी महिला की तलाश में हैं, जिससे उनकी संपत्ति उनके बच्चों को मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर होने वाली पत्नी की पहले से कोई बेटी हो, तो उन्हें उससे भी कोई आपत्ति नहीं है।

 

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'अगर आपको नई कार चाहिए, तो आप नई कार लेते हैं, कोई पुरानी खटारा नहीं।'

 

सर बेंजामिन माउंसल हाउस के सातवें बैरोनेट हैं। बैरोनेट का खिताब ब्रिटेन में बैरन से नीचे और नाइट से ऊपर माना जाता है। वह कई दशकों से बेटे पैदा करने के लिए पत्नी की तलाश में हैं।

 

यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी केस: कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतर आई BJP?

 

इससे पहले उनकी शादी पॉलिन मायबर्ग से हुई थी लेकिन 1991 में दोनों का तलाक हो गया। सर बेंजामिन का कहना था कि उनकी पत्नी की 17 बिल्लियों को संभालना उनके लिए मुश्किल हो गया था। इस शादी से उन्हें कोई संतान नहीं हुई।

साल 2021 में बच्चा पैदा कर चुके हैं सर बेंजामिन

2021 में आईवीएफ तकनीक के जरिए उन्होंने अमेरिकी कवयित्री सहारा संडे स्पेन के साथ एक बेटी को जन्म दिया था लेकिन बाद में उन्होंने उससे होने वाली दो शादियां तोड़ दीं और अब वह अपनी बेटी के संपर्क में भी नहीं हैं। सहारा स्पेन ने मीडिया से कहा, 'इतना कुछ होने के बाद भी उनका बच्चों की बात करना हैरान करने वाला है।'

 

सर बेंजामिन ने यह भी बताया कि जो महिला उनकी पत्नी बनेगी, उसे सालाना 50 हजार पाउंड (करीब 66 हजार डॉलर) वेतन मिलेगा, साथ ही रहने और खाने की सुविधा भी होगी। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इस समय उनके पास नकदी की कमी है, इसलिए वह चाहेंगे कि उनकी पत्नी के पास खुद की भी अच्छी संपत्ति हो। उन्होंने साफ लिखा है कि 'अगर थोड़ी निजी पूंजी और आय हो तो अच्छा है और अगर बहुत बड़ी दौलत हो तो और भी बेहतर।'

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर बेंजामिन अपनी पारिवारिक हवेली को एक लग्जरी होटल ग्रुप को बेचने की बातचीत भी कर रहे हैं। यह संपत्ति उनके परिवार के पास 1772 से है। पहले वह इसे शादियों के लिए किराए पर देते थे लेकिन कोरोना महामारी के दौरान इस कारोबार को भारी नुकसान हुआ।

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap