अंकिता भंडारी केस: कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतर आई BJP?
अंकिता भंडारी मर्डर केस में 'VIP' एंगल को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने प्रदर्शन किया तो बीजेपी भी उसके खिलाफ सड़कों पर उतर आई।

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन। (Photo Credit: BJP)
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस पर अब सियासत तेज होती जा रही है। इस मामले में CBI जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस के इस मांग के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी ने कांग्रेस पर अंकिता भंडारी केस का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। इस बीच हरिद्वार के एसपी ने इस मामले में 'VIP एंगल' की बात को खारिज कर दिया है।
अंकिता भंडारी मर्डर केस पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें 'VIP' के शामिल होने का जिक्र था। इसके बाद से ही इस मामले को लेकर बीजेपी घिरती जा रही है।
इस मामले की CBI जांच की मांग को लेकर कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, महिला मंच, लेफ्ट पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला। वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा ने भी इसे लेकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस का पुतला जलाया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि CBI जांच की मांग कर कांग्रेस अंकिता भंडारी केस का राजनीतिकरण कर रही है।
यह भी पढ़ें-- इस्तीफे और CBI जांच की मांग; अंकिता भंडारी केस में अपनों में ही घिरी BJP
हरिद्वार के एसपी के बयान पर बवाल
रविवार को यह सारा बवाल हरिद्वार के एसपी के बयान को लेकर हुआ। हरिद्वार के एसपी (ग्रामीण) शेखर सुयाल ने कहा कि जांच में कोई 'VIP' एंगल सामने नहीं आया है।
उन्होंने शनिवार को कहा था कि इस मामले में जिस व्यक्ति का नाम सामने आया है, वह अंकिता का दोस्त धर्मेंद्र कुमार उर्फ प्रधान था, जो नोएडा का रहने वाला है। वह कोई VIP नहीं था।
उन्होंने कहा, 'जांच के दौरान, पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह अंकिता की हत्या से दो दिन पहले किसी काम से उस इलाके में आया था और खाना खाने के लिए थोड़ी देर के लिए वनंतरा रिसॉर्ट में रुका था।' उन्होंने कहा कि रिसॉर्ट के रिकॉर्ड और स्टाफ से पूछताछ में भी इसकी पुष्टि हुई है।
https://twitter.com/BJP4UK/status/2007712974279225805
यह सारा बवाल तब शुरू हुआ था, जब उर्मिला सनावर नाम की महिला ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ बातचीत की कथित ऑडियो और वीडियो जारी किए थे। इसमें उर्मिला ने कहा था कि अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक 'VIP' शामिल है, जिसका नाम 'गट्टू' है।
यह भी पढ़ें-- 'ऐसे नेताओं को यहां मत भेजो', घुसपैठियों पर किस बयान को लेकर बंगाल में बंटी BJP
कांग्रेस की मांग- CBI जांच की जाए
अंकिता भंडारी केस की CBI जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए। इस दौरान 'अंकिता भंडारी को न्याय दो-न्याय दो' और 'वह VIP कौन है? जिसका नाम आते ही सत्ता हो जा रही मौन' जैसे नारे लिखे प्लेकार्ड के साथ कार्यकर्ता दिखाई दिए।
इस प्रदर्शन में लेफ्ट पार्टियां और कई सामाजिक संगठन भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मान ली जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
https://twitter.com/INCUttarakhand/status/2007863701265862805
सीपीआई (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के स्टेट सेक्रेटरी इंद्रेश मुखैरी ने कहा कि हरिद्वार के एसपी का बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि पिछले साल मई में कोटद्वार की कोर्ट ने वनंतारा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो कर्मचारियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि अपराध का मकसद एक 'VIP' को 'खास सर्विस' देने से इनकार करना था।
उन्होंने कहा, 'अब अगर पुलिस ऑफिसर सुयाल किसी VIP के शामिल होने से इनकार कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप अपराध के असली मकसद को ही खत्म कर रहे हैं। आप उन लोगों को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं जिनके नाम इस केस में सामने आ रहे हैं, बल्कि इसके बजाय, आप उन लोगों की रिहाई का रास्ता बना रहे हैं जिन्हें पहले ही सजा हो चुकी है।'
यह भी पढ़ें-- 'जो अमित शाह से मिले, वे सब अगले साल पूर्व MLA हो जाएंगे', TMC नेता ने कसा तंज
कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
कांग्रेस की मांग के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने भी देहरादून में प्रदर्शन किया। बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून के लैंसडाउन चौक पर कांग्रेस का पुतला फूंका।
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट ने कहा कि 'बिना एजेंडा वाली कांग्रेस अपनी नेगेटिव और गरिमाहीन राजनीति से मृत लड़की का अपमान करने का पाप कर रही है।'
https://twitter.com/BJP4UK/status/2007802668639764846
भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास राज्य के विकास के लिए कोई साफ विजन या एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा, 'इसीलिए, साढ़े तीन साल तक चुप रहने के बाद, अब वह इस मुद्दे पर फिर से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।'
उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे 2027 के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा, 'अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण करना कांग्रेस की हताशा को दिखाता है।'
2022 में हुई थी अंकिता की हत्या
अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेश्वर में वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं। 18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडैरी की हत्या कर दी गई थी। रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने अंकिता की हत्या कर दी थी। तीनों को अदालत ने उम्रकैद कीसजा सुनाई है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap


