logo

ट्रेंडिंग:

'ऐसे नेताओं को यहां मत भेजो', घुसपैठियों पर किस बयान को लेकर बंगाल में बंटी BJP

बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य की एक टिप्पणी को लेकर बंगाल में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है। बीजेपी नेताओं ने आर्य के बयान से दूरी बना ली है।

lal singh arya

बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य। (Photo Credit : X@LalSinghArya)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले वोटर लिस्ट को लेकर यहां स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया की जा रही है। बंगाल में बीजेपी 'घुसपैठियों' का मुद्दा उठा रही है। हालांकि, बीजेपी के ही एक नेता की टिप्पणी को लेकर अब पार्टी बंट गई है। घुसपैठियों पर बीजेपी नेता की टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने ही आलाकमान से अपील की है कि ऐसे नेताओं को बंगाल न भेजा जाए।

 

दरअसल, हाल ही में बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य ने 'अवैध बांग्लादेशियों' को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद मतुआ समुदाय के लोगों में नाराजगी बढ़ गई थी।

 

लाल सिंह आर्य की टिप्पणी के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बीजेपी पर हमला करने का नया हथियार मिल गई है। वहीं, बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। बीजेपी नेता अब लाल सिंह आर्य की टिप्पणी से दूरी बनाने लगे हैं। वहीं, बीजेपी बंगाल ने भी लाल सिंह आर्य के वीडियो को अपने X हैंडल से हटा दिया है।

 

यह भी पढ़ें-- किसी ने कहा- जीभ काट दो, कोई बोला- 10 लाख का इनाम; बिहार में क्यों मचा हंगामा?

क्या है पूरा विवाद?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं होना चाहिए।

 

उन्होंने कहा था, 'जो भी बांग्लादेश से अवैध रूप से आया है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो, उसका नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए।'

 

लाल सिंह आर्य की टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब बंगाल में SIR को लेकर शरणार्थी बहुल इलाकों में चिंता बढ़ गई है। मतुआ समुदाय के कुछ वर्गों को भी चुनाव से पहले नाम हटाए जाने का डर है।

 

यह भी पढ़ें-- ममता बनर्जी के सामने बिखर क्यों गया लेफ्ट? कहानी TMC के सत्ता में आने की

आर्य के बयान पर बंटी बीजेपी!

बंगाल बीजेपी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो लिंक भी X पर शेयर किया था। विवाद के बाद इस लिंक को हटा दिया गया है।

 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य ने इस बयान से दूरी बनाते हुए इसे व्यक्तिगत विचार बताया है। न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए भट्टाचार्य ने कहा, 'पार्टी लाल सिंह आर्य के बयान का समर्थन नहीं करती है। यह पार्टी का रुख नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत राय है।'

 

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के नेताओं को बंगाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेताओं को हमने बता दिया है कि ऐसे नेताओं को मीडिया को संबोधित करने के लिए बंगाल नहीं भेजा जाना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें-- अभिषेक बनर्जी पर इतना जोर क्यों दे रही TMC? ममता बनर्जी का प्लान समझिए

क्यों बंट गई राय?

बंगाल में मतुआ बड़ा समुदाय है। SIR को लेकर इनके मन भी नाम काटे जाने का डर है। पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि मतुआ और नामासुद्र समुदायों को आश्वासन दिया है कि शरणार्थियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोलकाता में यही कहा था।

 

लाल सिंह आर्य के बयान पर पार्टी के भीतर अंसोष देखने को मिला है। बीजेपी नेता सजल घोष ने उनके बयान से असहमति जताते हुए कहा कि बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को अपने आप ही अवैध करार नहीं दिया जाना चाहिए।

 

उन्होंने कहा, 'हम बांग्लादेश से आने वाले हर व्यक्ति को अवैध नहीं कहते। हिंदू शरणार्थी, शरणार्थी हैं, घुसपैठिए नहीं, और सरकार की घोषित नीति योग्य गैर-मुसलमानों को नागरिकता प्रदान करना है।'

 

यह भी पढ़ें-- अमित शाह से मीटिंग, सुवेंदु से बात, हाशिए से लाइमलाइट में कैसे आए दिलीप घोष?

टीएमसी ने बीजेपी को घेरा

लाल सिंह आर्य की इस टिप्पणी के बाद टीएमसी भी बीजेपी पर हमलावर हो गई है। टीएमसी के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या उसके राज्य नेताओं में केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाने का साहस है?

 

उन्होंने कहा, 'यह बीजेपी का असली चेहरा है। उनका निशाना बंगाली हैं, और सबसे ज्यादा नुकसान मतुआ समुदाय को होगा।'

 

टीएमसी का कहना है कि मतुआ बहुल क्षेत्रों में अपने प्रचार अभियान के दौरान लाल सिंह आर्य के बयान को मुद्दा बनाया जाएगा। राजनीतिक विश्लेषकों का भी कहना है कि इस घटना ने बंगाल बीजेपी को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap