उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान पर बिहार में सियासी हंगामा मचा है। पटना में आरजेडी महिला प्रकोष्ठ के विरोध प्रदर्शन के बीच सहरसा से विधायक आईपी गुप्ता ने बेहद नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मंत्री पति को पकड़ने वाले को 10 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान किया। उधर, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरधारी लाल साहू के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि बाबा और नेताओं को कोई डर नहीं है, वह अक्सर इनका उल्लंघन करते हैं।
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के अध्यक्ष और सहरसा से विधायक आईपी गुप्ता ने कहा, 'बिहार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड के उस नेता को जो पकड़कर लाएगा, उसे मैं 10 लाख रुपये का इनाम दूंगा। बिहार की माताओं-बहनों के लिए इससे शर्मनाक बयान कोई नहीं हो सकता है।'
बता दें कि आईपी गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ा। हालांकि सिर्फ वही सहरसा सीट से पार्टी के इकलौते विधायक हैं। उधर, आरजेडी की महिला प्रकोष्ठ ने राजधानी पटना में विरोध मार्च निकाला और गिरधारी लाल साहू का पुतला फूंका।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला पर हमला करके ट्रंप ने कितने कानूनों की धज्जियां उड़ाई हैं?
गिरधारी लाल साहू के बयान पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'नेता कभी भी अपना फायदा और अपना सम्मान खोजने के अलावा कोई काम नहीं करता। वह दूसरों को सम्मान नहीं देना चाहता। विनम्रता और सरलता से नहीं रहता। देश के मुद्दों पर बात नहीं करता है। गरीबों की बात नहीं करता। रोपिएगा बबूल और खाइएगा खजूर। ये लोग गोबर हैं। इनकी चर्चा क्यों करते हैं। नेता और बाबा चोर-चोर मैसेरा भाई। इनके लिए न कोई कानून रह गया और न कोई संविधान। ऐसे लोगों की लोग जीभ काट लें तो ज्यादा ही अच्छा। हम बिहार और बिहारी के मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे। मगर मैं इतना जानता हूं कि यह गलत है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने वाले को स्पीडी ट्रायल करके खत्म करिए। नहीं तो ऐसे लोगों की परमानेंट जीभ काटकर फेंक दीजिए।'
यह भी पढ़ें: गिरफ्तार होंगी या बच जाएंगी नेहा सिंह राठौर? पति ने सब बता दिया
रेखा आर्य के पति ने क्या विवादित बयान दिया?
रेखा आर्य के पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह एक नवीन नाम के शख्स का जिक्र करते हैं और कहते हैं, 'तुम तो नौजवान हो, शादी भी नहीं हुई तुम्हारी। बेटा शादी बुढ़ापे में करोगे। अब तक तीन-चार बच्चे हो जाते। लड़की हम तुम्हें दिलवा दे, बिहार से आएंगे। बिहार में 20-25 हजार रुपये में मिल जाती हैं। चलिए तुम मेरे साथ हम तुम्हारी शादी कराएंगे।' इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।