logo

ट्रेंडिंग:

'जो अमित शाह से मिले, वे सब अगले साल पूर्व MLA हो जाएंगे', TMC नेता ने कसा तंज

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले टीएसी नेता कुणाम घोष ने अमित शाह पर खूब तंज कसा है। उन्होने कहा कि अमित शाह जो कहते हैं उसका उल्टा ही होता है।

Kunal Gosh

कुणाल घोष: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पश्चिम बंगाल की राजनीति में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच बयानबाजी लगातार तीखी होती जा रही है। एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में अवैध घुसपैठ और सीमा सुरक्षा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ टीएमसी नेता कुणाल घोष बीजेपी के चुनावी दावों पर सीधा हमला बोल रहे हैं। इसी सियासी गर्मी के बीच कुणाल घोष का यह बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी 2026 के विधानसभा चुनाव में 30 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। इस बयान ने राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है और साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में चुनावी जंग और ज्यादा तेज होने वाली है।

 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता कुणाल घोष ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हालत 30 सीटों से आगे जाने वाली नहीं है। मीडिया से बातचीत में कुणाल घोष ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने बंगाल में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया था। घोष ने अमित शाह को 'फ्लॉप ज्योतिषी' बताते हुए कहा कि उनके दावे हमेशा गलत साबित होते हैं।

 

यह भी पढ़ें: 29 साल पहले लोगों ने मरा हुआ मान लिया, SIR शुरू हुआ तो कागज ढूंढने घर लौट आया

 

'अमित शाह जितने विधायक से मिलेंगे वे पूर्व बन जाएंगे..'

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिन सांसदों और विधायकों से मिल रहे हैं, उनमें से आधे लोग 2026 के बाद पूर्व विधायक बन जाएंगे और जो सांसद हैं, वे 2029 के बाद पूर्व सांसद हो जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 30 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।'

 

कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि अमित शाह केंद्र सरकार की पूरी ताकत और चुनाव आयोग का दुरुपयोग करके बंगाल में एक माहौल बनाना चाहते हैं लेकिन इसका जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता अच्छी तरह जानती है कि बीजेपी राज्य के साथ भेदभाव करती है और उसका अपमान करती है। इसी वजह से बंगाल की जनता एक बार फिर बीजेपी को खारिज करने जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- 8 अफसरों को पीछे छोड़कर बंगाल की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं नंदिनी कौन हैं?

'अमित शाह जो कहते हैं उसका उल्टा होता है...'

कुणाल घोष ने कहा, 'अमित शाह एक फ्लॉप ज्योतिषी हैं। 2021 में उन्होंने कहा था कि बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी लेकिन पार्टी 77 पर ही रुक गई। फिर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने ज्यादा सीटें आने की बात कही लेकिन संख्या घटकर 12 रह गई। अमित शाह जो कहते हैं, उसका उल्टा ही होता है।'

 

उन्होंने आगे कहा कि अब अमित शाह 30 सीटों की बात कर रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि बीजेपी 30 सीटें भी पार करने की स्थिति में नहीं है।

 

टीएमसी नेता ने आरोप लगाया कि बंगाल के लोग अमित शाह से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली भाषा बोलने वालों को परेशान किया जा रहा है और उन्हें बांग्लादेशी कहकर निशाना बनाया जा रहा है।

 

कुणाल घोष ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के जरिए बुजुर्गों और बीमार लोगों को परेशान किया जा रहा है।

 

उन्होंने सवाल उठाया कि जब बीजेपी दावा कर रही है कि त्रिपुरा और असम में घुसपैठ रुक गई है, तो फिर पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची से हटाए गए 58 लाख लोगों में से कितने 'घुसपैठिए' पकड़े गए, उनके नाम क्यों नहीं बताए जा रहे। इस मामले में उन्होंने चुनाव आयोग से भी जवाब मांगा।

Related Topic:#State News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap