पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के कुछ महीने ही बाकी हैं और कोलकाता से दिल्ली तक माहौल गर्म होने लगा है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) सीधे-सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनौती दे रही है। अब एक TMC विधायक अरुणाभ सेन का वीडियो वायरल है जिसमें वह सीधे-सीधे BJP नेताओं को मारकर दफना देने की बात कर रहे हैं। वह यह भी कह रहे हैं कि अब अगले दो महीने वह दीदी यानी ममता बनर्जी की बात भी नहीं सुनेंगे। अब इस पर BJP ने सवाल उठाए हैं और इसे 'महा जंगलराज' कहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान हावड़ा जिले की बंगान विधानसभा सीट से विधायक के रूप में हुई है। वीडियो में अरुणाभ सेन खुलेआम धमकी देते नजर आरहे हैं और मंच पर बैठे लोग ताली बजाकर शोर मचा रहे हैं। अब इस वीडियो को बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने शेयर करते हुए सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा है कि 2026 में बंगाल बनाम TMC का जंगल राज होने जा रहा है। प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाए हैं कि हार से डर से परेशान TMC अब हिंसा और आतंक का सहारा लेने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें- तेजस्वी की थम नहीं रही मुश्किलें, तेजप्रताप ने BJP-JDU नेताओं को भोज पर बुलाया
अरुणाभ सेन ने क्या कहा?
इस वीडियो में अरुणाभ सेन कह रहे हैं, '2026 में दीदी हमें रोकेंगी तो हम नहीं सुनेंगे, दीदी 2 महीने के लिए हमें माफ करिए। ऑन रिकॉर्ड बोल रहा हूं, रिकॉर्ड कर लो। अब मार के बदले मार होगी। बीजेपी के नेताओं को मारकर दफना देंगे।' इस पर वहां मौजूद जनता शोर मचाती है और 'जय बांग्ला' के नारे लगाती है। मंच पर मौजूद अन्य नेता भी सहमति में सिर हिलाते हैं।
अब बीजेपी नेताओं ने इस मामले में पुलिस जांच की मांग की है और कहा है कि टीएमसी विधायक हिंसा के लिए लोगों को उकसा रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि अरुणाभ सेन हावड़ा क्षेत्र के एक चर्चित नाम हैं और TMC के फायर ब्रांड नेताओं में गिने जाते हैं। फिलहाल इस मामले पर TMC या अरुणाभ सेन की ओर से कोई सफाई नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- परीक्षा के सवाल पर विवाद, ‘रामू’ की जगह ‘राम’ लिखने पर प्रिंसिपल सस्पेंड
गौरतलब है कि I-PAC के ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद से TMC लगातार हमलावर है। खुद ममता बनर्जी उस दिन प्रतीक जैन के घर पहुंच गई थीं। बाद में टीएमसी के सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था।
