महाराष्ट्र के पुणे से एक मजेदार खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैइसमें एक लड़का और उसका दोस्त अपने ही घर की बालकनी में लॉक हो गएदोनों ने बिना माता-पिता को जगाए बाहर निकलने का अनोखा तरीका निकालालड़के ने सुबह करीब 3 बजे एक डिलीवरी एजेंट को कॉल किया और उसे घर तक आने को कहाफोन पर उसने एजेंट को बताया कि स्पेयर चाबी कहां रखी है और सोते हुए माता-पिता को परेशान किए बिना मेन गेट कैसे खोलना है

 

इस घटना को पुणे के रहने वाले मिहिर गुहकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैकमेंट सेक्शन में एक ने लिखा, 'यह सिर्फ पुणे में ही हो सकता है।' इस दिलचस्प घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है

 

यह भी पढ़ें- हर दिन 4 घंटे रैपिडो में कैप्टन बनकर कितना कमा लिया? हैरान करती है कमाई

 

मिहिर गुहकर ने क्या कहा?

मिहिर गुहकर ने एक मीडिया प्लैटफॉर्म पर बताया, 'वह और उनके दो दोस्त सुबह करीब 3 बजे बालकनी में फंस गए थे क्योंकि घर अंदर से बंद थाउन्होंने तुरंत सोचा और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर दिया। जब डिलीवरी के लिए राइडर आया तब हमने फोन पर उसे स्टेप बाय स्टेप गाइड कियाउसे बताया कि स्पेयर चाबी का इस्तेमाल कैसे करना हैमेन दरवाजा कैसे खोलना है और बिना किसी को अलर्ट किए चुपचाप अंदर कैसे आना है।'

यूजर के कमेंट

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैइसमें कई यूजर ने मजाकिया तौर पर बहुत कुछ लिखाएक ने लिखा, 'डिलीवरी एजेंट नया 911 है।' एक ने लिखा, 'सोचो अगर तुम्हारे माता-पिता उसे घर में घुसते हुए देखते तो क्या होता।'

 

यह भी पढ़ें-कैब में घूमी, पैसे लिए, पेमेंट की बारी आई तो बोली, 'छेड़खानी का केस लगा दूंगी'

 

एक ने लिखा, 'एक बार मैंने भी एक डिलीवरी बॉय से मदद मांगी थीअपने पति को जगाने के लिए मैंने कुछ आर्डर किया क्योंकि वह मेरे फोन का जवाब नहीं दे रहे थेइसलिए मैंने डिलीवरी वाले लड़के से कहा कि जब तक वह उठजाए, तब तक दरवाजा खटखटाता रहे।' इस घटना से लोग लड़के और डिलीवरी बॉय दोनों की तारीफ कर रहे हैं