भारत की एक प्रमुख टेक कंपनी इन्फो एज अपने कर्मचारियों को दिए गए दीवाली गिफ्ट के कारण सोशल मीडिया पर छा गई है। पिछले दो दिनों में इन्फो एज के कर्मचारियों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें कंपनी की ओर से मिले दीवाली के तोहफे दिखाए गए हैं। इन वीडियोज़ को देखकर लोग हैरान हैं और कंपनी की तारीफ कर रहे हैं।
इन्फो एज ने अपने हर कर्मचारी को एक शानदार VIP सूटकेस, स्नैक्स का डिब्बा और एक दीया गिफ्ट किया है। कई कर्मचारियों ने वीडियो में दिखाया कि उनके ऑफिस की डेस्क पर ये तोहफे सजे हुए थे। कुछ वीडियोज में कर्मचारी सूटकेस खोलते नजर आए, जिसमें एक छोटा सूटकेस और निकला। साथ ही, योगा बार के स्नैक्स के डिब्बे भी खोले गए।
यह भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम पर सिर्फ PG-13 कॉटेंट देख पाएंगे बच्चे, यह होता क्या है?
इंटरनेट पर क्या रहा माहौल?
एक कर्मचारी ने अपने वीडियो में मजेदार कैप्शन लिखा, 'तुम्हारे ऑफिस में सोन पापड़ी मिलती होगी… हमारे यहां ये सब मिलता है!' एक अन्य कर्मचारी ने इसे 'बड़े दिल वाला दीवाली बिहैवियर' बताया। उन्होंने यह भी साझा किया कि पिछले साल कंपनी ने उन्हें एयर फ्रायर गिफ्ट किया था।
इन्फो एज के कर्मचारी अपने तोहफों से बहुत खुश हैं। लेकिन इन वीडियोज के कमेंट सेक्शन में कई लोग अपने ऑफिस के दीवाली गिफ्ट की तुलना करते दिखे। एक यूजर ने लिखा, 'मैं ये वीडियो देख रहा हूं, और मेरे ऑफिस से मुझे सिर्फ काजू बर्फी का डिब्बा मिला।' एक अन्य ने मजाक में कहा, 'मैंने ये वीडियो अपने मैनेजर को दिखाया, तो उन्होंने कहा ये AI है!'
छाए हुए हैं वीडियो
इंस्टाग्राम यूजर्स का कहना है कि उनकी फीड पर इन्फो एज के ये वीडियो छाए हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मेरी फीड पर 15वां रील इस ऑफिस का है। आप लोग इतने खुश हैं कि हर कोई रील बना रहा है!' एक अन्य ने कहा, 'इन्फो एज के सारे कर्मचारियों की रील मेरी फीड में ही आ रही हैं। बस करो भाई, कल से 100 रील देख चुका हूं!'
किसकी है इन्फो एज कंपनी?
इन्फो एज एक इंडियन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो इंटरनेट बेस्ड बिजनेस चलाती और इन्वेस्टमेंट करती है। यह कंपनी Naukri.com, 99acres.com, Jeevansathi.com और Shiksha.com जैसे लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मालिक है। 1995 में संजीव बिखचंदानी ने इसकी स्थापना की थी। कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है और यह भारत के ऑनलाइन क्लासिफाइड और रिक्रूटमेंट सेक्टर में काफी आगे है।
यह भी पढ़ेंः सावधान दिल्ली! हवा हुई जहरीली, 200 पार पहुंचा AQI, GRAP-1 लागू
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, इन्फो एज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 86,447 करोड़ रुपये है। कंपनी ने Zomato और Policybazaar जैसे स्टार्टअप्स में शुरुआती निवेश करके भी अपनी पहचान बनाई है।
इन्फो एज के इस शानदार दीवाली गिफ्ट ने न केवल कर्मचारियों का दिल जीता, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया।