हरिद्वार में बिजली कटौती से आम लोग परेशान हो गए हैं। हरिद्वार के झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अधिकारियों को ही सबक सिखाने की ठान ली। उनके इलाके में रोजाना 5 से 8 घंटे तक बिना बताए बिजली गुल हो रही थी, जिससे लोग परेशान थे और कारोबार को नुकसान हो रहा था। विधायक ने अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाई कि बिजली कटौती की समस्या दूर कर दो। 

विधायक वीरेंद्र जाती अपने काफिले के साथ चीफ इंजीनियर अनुपम सिंह और अधिशासी अभियंता विनोद पांडे के घर गए, वहां भी बिजली के तार काट दिए। विधायक ने कहा कि अधिकारियों को सिर्फ एक घंटे बिजली गुल होने से ही बुरा हाल हो गया, जबकि आम जनता रोजाना घंटों बिना बिजली के परेशान होती है।

यह भी पढ़ें: 'हिंदू राष्ट्र में बाइबिल नहीं', पादरी को धमकाने वाला बांग्लादेशी नागरिक है?

बिजली विभाग ने क्या कहा है?

बिजली विभाग ने विधायक के खिलाफ रूड़की सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। विभाग का कहना है कि बिना सही तरीके से शटडाउन किए तार काटना खतरनाक था, इससे बड़ा हादसा हो सकता था। यह नियमों का उल्लंघन है और सरकारी काम में दखल है।

 

 

यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर 5 साल में रिलीज हुई 7 फिल्में, 4 फ्लॉप, कार्तिक की फिल्म पर निगाहें

कौन हैं विधायक वीरेंद्र जाती? 

वीरेंद्र जाती उत्तराखंड विधानसभा की झबरेड़ा सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राजपाल सिंह को चुनाव में हराया था। नेता बनने से वहले वह किसान थे। वह इंश्योरेंस एजेंट और व्यापार भी कर चुके हैं। वजह ग्रेजुएट हैं, साल 2004 में उन्होंने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई की है। साल 2011 के हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 85 लाख रुपये के आसपास बताई थी।