बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद हेमा मालिनी, इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में हैं। एक पुरस्कार वितरण समारोह में उनके चेहरे के हाव-भाव की वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर जनता से हेमा मालिनी को मिलना पसंद नहीं है तो वह सासंद पर क्यों बनी हैं। कुछ लोगों ने यह भी नसीहत दी है कि अगर जया बच्चन की तरह हमेशा गुस्से में ही रहना है तो जन प्रतिनिधि पद पर रहने की जरूरत ही क्या है।

हेमा मालिनी, अक्सर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में नजर आती हैं। हेमा मालिनी का मथुरा दौरा इस बार भी सुर्खियों में है। कभी वह कंबल बांटने की वजह से चर्चा में आ रहीं हैं, कभी जनसुनवाई की वजह से। वह लोगों से खूब मिलती-जुलती हैं लेकिन इस बार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके व्यवहार की वजह से खूब आलोचना हो रही है।

यह भी पढ़ें: ULC घोटाले में फडणवीस और शिंदे को फंसाने की थी साजिश, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

हेमा मालिनी, मथुरा के गणेशरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में गईं थीं। वहां अलग-अलग खेलों का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम भी हेमा मालिनी की ओर से ही आयोजित कराया गया था। सांसद खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को वह पुरस्कार बांट रहीं थीं। 

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उखड़ी नजर आईं हेमा 

हेमा मालिनी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मेडल बांट रहीं थीं। उनका खिलाड़ियों से मिलने का अंदाज लोगों को पंसद नहीं आया। कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी उखड़ी-उखड़ी नजर आईं। वह न तो खिलाड़ियों को पुरस्कार देते मुस्करा रहीं थीं, न ही विजयी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहीं थीं। कार्यक्रम के दौरान वह गुस्से में नजर आ रहीं थीं। लोग उन्हें नसीहत दे रहे हैं कि खिलाड़ियों से तो मुस्कुरा के मिलना चाहिए, यह उनके जीवन की बड़ी उपलब्धि थी, उसमें भी मेहमान का रुख उन्हें पसंद नहीं आया। 

यह भी पढ़ें: ED हो या CBI ममता बनर्जी केंद्रीय एजेंसियों से भिड़ कैसे जाती हैं? ताकत समझिए

ट्रोल क्यों हो रहीं हैं हेमा मालिनी?

आमतौर पर नेता जब प्रतिभागियों से मिलते हैं तो उनसे हाथ मिलाते हैं, मुस्कुराते हैं, पुरस्कार देते हैं और तस्वीरें खिंचवाते हैं। हेमा मालिनी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर बिना मुस्कुराए, हाथ मिलाए, सिर्फ भावहीन अंदाज में खड़ीं रहीं। खिलाड़ियों के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी हेमा मालिनी के इस बर्ताव पर थोड़े असहज नजर आए।  

हेमा मालिनी को ट्रोल करने वाले लोग क्या कह रहे हैं?

X पर विशाल ज्योति देव अग्रवाल नाम के एक शख्स ने लिखा, 'हेमा मालिनी का मुंह देखिए। इन लोगों को जनता के बीच जाना पसंद ही नहीं है तो चुनाव ही क्यों लड़ते हैं ये लोग?' 

प्रिया राणा ने लिखा, 'हेमा मालिनी का हाव-भाव देखिए। जनता के बीच जाना इन्हें रास ही नहीं आता। अगर लोगों से मिलना ही बोझ लगता है तो फिर चुनाव लड़ने का मतलब क्या है?'

 

 

गौरव यादव ने लिखा, 'हेमा, आई हेट गरीब। हेमा मालिनी कहना चाह रही हैं कि तुम लोग सिर्फ वोट दिया करो। गरीब कहीं के।'

कुछ लोगों ने हेमा मालिनी के बचाव में लिखा कि पति धर्मेंद्र का निधन हो गया है। ऐसा हो सकता है कि हेमा मालिनी शोक में हों और वह लोगों से मिलना-जुलना पसंद न कर रहीं हों। कुछ लोगों ने कहा कि धर्मेंद्र के जाने के बाद वह गहरे अवसाद में इसलिए वह पहले जैसे उत्साह से नहीं मिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: तो रुकेगा पॉक्सो का दुरुपयोग! SC ने 'रोमियो-जूलियट' खंड जोड़ने को क्यों कहा?

 

 

सच क्या है?

हेमा मालिनी कार्यक्रम की शुरुआत में थोड़ी परेशान नजर आईं थीं। खिलाड़ियों से ग्राउंड पर मिलते वक्त मुस्काराती भी दिखी थीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर किया है। हेमा मालिनी, मथुरा से 3 बार सांसद चुनी जा चुकी हैं। साल 2014 में मथुरा सीट से वह पहली बार सासंद बनीं थीं। 2019 और 2024 के भी लोकसभा चुनावों में उन्हें जीत मिली।