दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्थित कोंडली इलाके में मारपीट का एक मामला सामने आया है। ऋषभ कुमार, जो जेप्टो में डिलीवरी बॉय हैं, एक ऑर्डर लेने के लिए जेप्टो स्टोर पहुंचे थे। इसी दौरान स्टोर में उनके साथ मारपीट की घटना हुई। पूरी घटना स्टोर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस के मुताबिक, ऋषभ ने स्टोर में रखी एक परफ्यूम उठाकर लगा ली थी जिसे स्टोर के कर्मचारियों ने देख लिया। इसके बाद विवाद हुआ और मामला बढ़ गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।


18 साल का ऋषभ कुमार ओल्ड कोंडली का रहने वाला है। यह घटना रविवार (11 जनवरी) की बताई जा रही है। इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। स्टोर के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

 

यह भी पढे़ं- जिगजैग गाड़ी चलाई, रोका तो शीशा बंदकर घसीटा, बीच सड़क थार ड्राइवर की गुंडागर्दी

ऋषभ के साथ मारपीट का फुटेज

स्टोर में लगे CCTV फुटेज में देखा गया कि दुकान के कर्मचारियों ने युवक को परफ्यूम लगाते हुए देख लिया, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। आरोप है कि कर्मचारियों ने पहले ऋषभ को घुटनों के बल बैठाकर मुर्गा बनाया और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद युवक ने न्यू अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तुरंत FIR दर्ज कर दुकान से मिले CCTV फुटेज को जब्त कर लिया है। फुटेज की जांच कर सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है। साथ ही ऋषभ का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच कानूनी प्रक्रिया के तहत जारी है।

 

यह भी पढे़ं- ईरिक्शा में छिपे सांप डंसा, ड्राइवर ने पकड़कर जेब में रखा, पुलिस से हो गया पंगा


पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने साफ कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। गिग वर्कर्स से जुड़े ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच गिग वर्कर्स की सुरक्षा और उनके सम्मान को ध्यान में रखकर की जा रही है। बीते कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर डिलीवरी बॉय पर हमलों की खबरें आई हैं, जिससे उनकी कार्य परिस्थितियों को लेकर चिंता बढ़ी है। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।