logo

ट्रेंडिंग:

जिगजैग गाड़ी चलाई, रोका तो शीशा बंदकर घसीटा, बीच सड़क थार ड्राइवर की गुंडागर्दी

बीते कुछ दिनों से थार बुरी वजहों से चर्चा में है। थार मालिकों के खराब रवैये की वजह से महिंद्रा की इस SUV KR आलोचना हो रहा है। नए हंगामे की वजह क्या है, आइए जानते हैं।

Thar

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

'पुलिस सारी गाड़ियों को नहीं पकड़ेगी केवल थार और बुलेट वालों को पकड़ेंगे। थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं। जिस तरह की गाड़ी का चॉइस है वो माइंड सेट शो करता है। थार लेंगे स्टंट करेंगे।'

हरियाणा के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने अपने रिटायरमेंट से कुछ दिनों पहले एक बयान दिया था। इस बयान की खूब किरकिरी हुई। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला ने कई दिग्गज नेताओं का जिक्र कर उनसे पूछ लिया था कि क्या ये भी गुंडे हैं, ये भी थार से ही चलते हैं। ओपी सिंह ने यह बयान इसलिए दिया था कि हाल के दिनों में थार मालिकों की गुंडागर्दी की कई घटनाएं सामने आईं थीं। अब एक नए वीडियो पर हंगामा मच गया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार थार को सड़क पर लापवाही से एक शख्स चला रहा है। इसी दौरान बाइकर्स का एक ग्रुप सड़क से गुजर रहा होता है। थार मालिक कुछ इस अंदाज में गाड़ी चलाता है, जिससे वे गिरने की स्थिति में आ जाते हैं। एक बाइकर्स के ग्रुप में एक शख्स दौड़कर भागता है और थार ड्राइवर को रोकता है। गाड़ी रुकती है लेकिन गाड़ी चलाने वाला शख्स शीशा ऊपर करता है, शख्स को टांग ले जाता है। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर छोड़ देता है।

यह भी पढ़ें: सांप ने डंसा, जेब में रखकर डॉक्टर के पास पहुंच गया शख्स, वीडियो वायरल

 

शख्स को चोट आ जाती है। थार सवार लोग भाग जाते हैं। लोग इस वीडियो को देखकर भड़के हुए हैं। एक शख्स ने लिखा कि ऐसी गाड़ियां अब रंगदारी और दबंगई दिखाने के लिए इस्तेमाल हो रहीं हैं। गुंडागर्दी की जा रही है। आम आदमी इस गाड़ी से चले तो लोग उसे भी गुंडा समझने लगते हैं। 

क्या कह रहे हैं लोग?

जैकी यादव ने X पर लिखा, 'अगर ऐसा ही रहा तो थार सज्जन लोग लेना ही बंद कर देंगे। दिनों दिन थार-गुंडे मवालियों की पहचान बनती जा रही है। अब तो थार लेने से बचना चाहिए।'

 

 

केवल नंद जोशी नाम के एक शख्स ने लिखा, 'शायद, अब 'थार' के सच्चे शौकीनों को ही इसकी छवि बचाने आगे आना होगा। एक ऐसा समुदाय बनाना होगा जो इसकी ताकत और विश्वसनीयता का सम्मान करे, न कि इसे दिखावे या धौंस के प्रतीक के रूप में भ्रष्ट करे। यह चार पहियों का सपना है, गुंडागर्दी का औजार नहीं।'

दीपक शर्मा नाम के एक शख्स ने लिखा, 'इस गाड़ी को बैन कर देना चाहिए भारत में। बीते सप्ताह ही मेरे घर के ठीक सामने एक आदमी को कुचल दिया।' 


चंदन यादव ने लिखा, 'थार जैसी गाड़ी का इस्तेमाल अगर गलत लोगों द्वारा किया जा रहा है, तो यह वाकई में परेशानी की बात है। लेकिन क्या आपको लगता है कि थार को ही टारगेट करना सही है? क्या यह गाड़ी की गलती है, या लोगों के इस्तेमाल की?

यह भी पढ़ें- लेडी राइडर ने विदेशी महिला के साथ ऐसा क्या किया वायरल हो गई?

थार को बदनाम करने वाले लोग कौन हैं?

11 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है।  एक गाड़ी मालिक दिल्ली-एनसीआर में रॉन्ग साइड गाड़ी चला रहा होता है। हैरानी की बात यह है कि ड्राइवर वीडियो में गर्व से कह रहा है कि थार लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप रॉन्ग साइड चलो, कोई कुछ नहीं कहता। 

जून 2025 की बात है, नोएडा के सेक्टर 53 में एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई थी। इंस्टाग्राम पर हुए एक मामूली विवाद के बाद, थार सवार लोगों ने युवक को जानबूझकर टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में उछलकर सीधे पास के गहरे नाले में जा गिरा। वीडियो खूब वायरल हुआ। 

दिसंबर 2025 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जब नगालैंड में एक 65 वर्षीय शख्स ने अपनी थार रेलवे ट्रैक दौड़ा दी। यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। दिंसबर में भी नोएडा में एक थार ने पांच गाड़ियों में टक्कर मारी थी। 

यह भी पढ़ें:  मंदिर में घुसकर चुराए देवी-देवताओं के गहने, फिर प्रणाम करके भाग गया चोर

क्यों थार का इतना क्रेज है?

महिंद्रा कंपनी की 'थार' देश की सबसे चर्चित स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में से एक है। यह गाड़ी अपनी दमदार बनावट और एडवेंचर के लिए युवाओं में खूब लोकप्रिय है। गाड़ी बोल्ड है, 4 सीटर गाड़ी है लेकिन अपने लुक की वजह से चर्चा में रहती है। देश की कई दिग्गज हस्तियां इस गाड़ी से चलती हैं। हाइवे हो या दुर्गम पहाड़ियां, इस गाड़ी की डिमांड हर जगह रहती है। 

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap