logo

ट्रेंडिंग:

Kia की 2026 वाली Seltos में नया क्या है? सब कुछ जान लीजिए

अपने प्रतिद्वंद्वियों की ओर से बढ़ते दबाव से निपटने के लिए Kia ने सेल्टोस के 2026 वाले वर्जन की एक झलक पेश की है। इस कार की कीमतें 2 जनवरी को बताई जाएंगी।

kia seltos 2026

नई किआ सेल्टोस, Photo Credit: Kia

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

Kia ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Seltos का नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने Seltos 2026 के फीचर्स तो बता दिए हैं लेकिन इसकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया है। बताया गया है कि इसकी बुकिंग गुरुवार यानी 11 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और कीमत का एलान 2 जनवरी को किया जाएगा। टाटा सिएरा, हुंडई क्रेटा और ग्रांड विटारा जैसी कारों से मुकाबले के लिए Kia ने नई सेल्टोस में कई बदलाव किए हैं ताकि वह फीचर्स के मामले में इन कारों से पीछे न छूट जाए।

कार के नए वर्जन में छत को थोड़ा और फ्लैट करके पैनोरॉमिक सनरूफ दिया गया है। साथ ही, रियर स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना दिया गया है। इस बार यह कार दो और नए कलर में उतारी जा रही है। नए कलर्स मॉर्निंग हेज और मैग्मा रेड हैं। इस तरह यह कार कुल 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो जाएगी।

 

जैसा कि किआ ने अपने प्रमोशनल वीडियो में लिखा था कि यह कार 'BIGGER, BOLDER और PROGRESSIVE' होगी। इस बार कार की लंबाई और ऊंचाई के साथ-साथ इसका व्हीलबेस बढ़ाया गया है। हालांकि, नया वर्जन भी कंपनी के K3 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। नए बदलावों के साथ यह कार अपने सेगमेंट की सबसे लंबी कार हो जाएगी। इसकी लंबाई अब 4460 मिलीमीटर, चौड़ाई 1830 मिलीमीटर और ऊंचाई 1635 मिलीमीटर होगी। इसके व्हीलबेस में 80 मिलीमीटर की बढ़ोतरी हो गई है और नई कार का व्हीलबेस 2690 मिलीमीटर कर दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें- Tata Sierra खरीदनी है तो बुकिंग का तरीका और फीचर्स जान लीजिए

डिजाइन और इंटीरियर में क्या बदला?

 

इस बार सेल्टोस के नए वर्जन में किआ के ग्लोबल मॉडल्स का डिजाइन लिया गया है। टाइगर नोज ग्रिल के साथ कार का स्टांस थोड़ा अपराइट किया गया है। इस कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और टेलगेट डिजाइन में बदलाव किया गया है। पीछे की लाइट्स को भी कनेक्टेड रखा गया है।

 

नई कार के केबिन को भी अपडेट किया गया है और डुअल टोन एलीमेंट्स के साथ डैशबोर्ड को नया लुक दिया गया है। इस बार 30 इंच का इंटीग्रेटेड डुअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- क्या हर कोई ले सकता है BH सीरीज नंबर प्लेट, यहां सब जानें

फीचर्स क्या-क्या हैं?

 

  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • वेंटिलेटेड सीट
  • वायरलेस चार्जर
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और Apple कारप्ले
  • हेड्स अब डिस्प्ले (HUD)
  • पावर्ड ड्राइवर सीट
  • मेमोरी फंक्शन ORVM
  • 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • रियर रिक्लाइनिंग सीट
  • स्मार्ट प्रॉक्सिमिटी की अनलॉक
  • 6 एयरबैस
  • EPS
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट
  • चारों टायरों में डिस्क ब्रेक
  • 360 डिग्री कैमरा
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • OTA अपडेट के साथ रिमोट कंट्रोल
  • लेवल 2 ADAS फीचर
  • लेन कीप असिस्ट
  • अडाप्टिव क्रूज कंट्रो
  • नैविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल

इंजन कितना ताकतवर है?

 

किआ सेल्टोस के इस नए वैरिएंट में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन है। 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 115 हॉर्स पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर का टर्बो इंजन 160 हॉर्स पावर और 243 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.5 लीटर का डीजल इंजन 116 हॉर्स पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन इंजन के साथ MT, iVT, DCT और AT ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध हैं।

 

Related Topic:#Auto Tech News#Kia

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap