logo

ट्रेंडिंग:

हो गया कमाल, 17 साल में पहली बार BSNL को हुआ 262 करोड़ का प्रॉफिट

BSNL ने 17 साल बाद 262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे महत्वपूर्ण मोड़ बताया।

BSNL profit

BSNL, Photo Credit: PTI

घाटे से जूझ रही सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने 17 सालों में पहली बार मुनाफा कमाया है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं जिसके अनुसार कंपनी ने 262 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है।

 

दरअसल, कंपनी ने मोबिलिटी, फाइबर-टू-होम और लीज्ड लाइन सेवाओं में 14 से 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बता दें कि कंपनी का सब्सक्राइबर बेस जून में 8.4 करोड़ था, जो दिसंबर में बढ़कर 9 करोड़ हो गया। इसके जरिए BSNL ने 17 साल बाद तिमाही आधार पर मुनाफा दर्ज किया है। पिछली बार कंपनी ने 2007 में तिमाही मुनाफा कमाया था। 

 

क्या बोले सिंधिया? 

BSNL को हुए प्रॉफिट पर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जताई। उन्होंने इसे कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया। सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बताया कि BSNL ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में पहली बार रिकॉर्ड 262 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। बता दें कि कंपनी के खर्चों में भी कमी आई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल घाटा 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा कम हुआ। पिछले 4 सालों में कंपनी का EBITDA दोगुना होकर 2,100 करोड़ रुपये हो गया है। 

 

यह भी पढ़ें: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से नहीं निकाल पाएंगे पैसे, RBI ने लगाई रोक

बीएसएनएल के ग्राहकों में हुई बढ़ोतरी

बीएसएनएल के प्रॉफिट पर सिंधिया ने कहा, 'बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या जून में 8.4 करोड़ से बढ़कर दिसंबर में लगभग 9 करोड़ हो गई है। आज बीएसएनएल और भारत में दूरसंचार सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 17 वर्षों में पहली बार तिमाही लाभ दर्ज किया है। पिछली बार बीएसएनएल ने वर्ष 2007 में तिमाही लाभ दर्ज किया था।'

 

बता दें कि बीएसएनएल की मोबिलिटी सेवाओं से राजस्व में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई, फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) राजस्व में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई और लीज्ड लाइन सेवाओं से राजस्व में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, बीएसएनएल ने नेशनल वाईफाई रोमिंग, बीआईटीवी-सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त एंटरटेनमेंट, सभी एफटीटीएच ग्राहकों के लिए आईएफटीवी और 5जी कनेक्टिविटी जैसी पेशकश की है।

Related Topic:#Business News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap