शेयर बाजार की दुनिया में बड़ी कम्पनियों के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। लगातार पिछले चार दिनों से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। शेयर बाजार के इस भारी गिरावट के चलते दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 8 की नेटवर्थ में भारी गिरावाट देखने को मिली है। जब बात दुनिया के रईसों की होती है तो ऐसे में दुनिया के टॉप रईस एलन मस्क का नाम सबसे पहले आता है। शेयर बाजार की इस भारी गिरावट में सबसे बड़ा झटका एलन मस्क को लगा है। उनकी सबसे मशहूर कंपनी टेस्ला जो इलेक्ट्रॉनिक कार बनाती है उसके शेयर में लगभग 8.39% की गिरावट आई है।
शेयर में लगातार नुकसान के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में कुल $22.2 अरब की भारी गिरावट आई है। हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स ने उनकी नेटवर्थ $358 बिलियन के करीब बताई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में $74.5 बिलियन की गिरावट आई है जो गौतम अदाणी की कुल नेटवर्थ से ज्यादा है। अदाणी की नेटवर्थ $65.4 बिलियन है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर पर हैं।
कौन है किसके आगे?
इतने नुकसान के बाद भी एलन मस्क का नाम दुनिया के अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। वहीं शेयर में अधिक उछाल से ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस $233 बिलियन नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में $6.87 मिलियन की तेजी आई थी। वैसे इस साल उनकी कुल नेटवर्थ में $5.27 बिलियन की गिरावट आई है। साथ ही तीसरे नंबर पर मार्क जकरबर्ग ने अपनी जगह बनाई हुई है। मंगलवार को शेयर बाजार की गिरावट के बीच उन्हें $3.67 बिलियन का नुकसान देखने को मिला है। नुकसान के बाद अब इनकी नेटवर्थ कुल $232 बिलियन रह गई है।
वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा $24.6 बिलियन की तेजी आई है। वहीं इस लिस्ट में और भी अमीरों के नाम शामिल हैं। जैसे बर्नार्ड अरनॉल्ट, लैरी एलिसन, बिल गेट्स, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और स्टीव बाल्मर की नेटवर्थ में भी गिरावट आई है। वॉरेन बफे की नेटवर्थ में $470 मिलियन की तेजी आई है।
यह भी पढ़ेंः '80 साल के हैं इसलिए फांसी नहीं', सज्जन कुमार को उम्रकैद
क्या है भारत के टॉप 2 अमीरों की नेटवर्थ?
देश की सबसे मशहूर और वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में मंगलवार को 1.25 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। वह 84.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं और भारत में पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.67 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की नेटवर्थ में मंगलवार को 866 मिलियन डॉलर की तेजी आई। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 13.3 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है।