logo

ट्रेंडिंग:

अब ATM से निकलेगा PF का पैसा; कब, कैसे और किसे मिलेगा?

केंद्र सरकार ने PF अकाउंट को बैंक खातों से जोड़ने का निर्णय किया है ताकि ATM में डेबिट कार्ड के जरिए PF अकाउंट सीधे पहुंचा जा सके।

ATM

सांकेेतिक तस्वीर, Photo Credit: AI

केंद्र सरकार ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए भविष्य निधि यानी कि पीएफ खातों को बैंक से जोड़ने का फैसला लिया है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की। इसकी वजह से लाखों लोगों को फायदा होने वाला है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी घोषणा की कि अग्रिम राशि या आंशिक निकासी (advances or partial withdrawals) की ऑटोमैटिक निपटान की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।

 

इस फैसले की जानकरी देते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'केंद्र सरकार ने PF अकाउंट को बैंक खातों से जोड़ने का निर्णय किया है ताकि ATM में डेबिट कार्ड के जरिए PF अकाउंट तक सीधे पहुंचा जा सके।' सरकार ने मंगलवार को एक बयान में कहा, '5 लाख रुपये की बढ़ी हुई सीमा के साथ, एडिशनल एडवांस क्लेम अब ऑटो सेटलमेंट के लिए योग्य होंगे और इससे जमा करने के तीन दिनों के अंदर उनका निपटान हो जाएगा। इस बढ़ी हुई सीमा और पैसे तक तेज ऐक्सेस से कर्मचारियों को समय पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तब वह इसे आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: सरकार का टैक्स कलेक्शन तो बढ़ा लेकिन कुल रेवेन्यू घट कैसे गया?

ATM पर मिलेगा PF का विकल्प

सरकार ने इन बदलावों के बारे में पहले ही सूचना दे दी थी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने पर 17 सितम्बर 2024 को एक कार्यक्रम में इन बदलावों के बारे में बताया था। मंडाविया ने कहा कि एक बार यह शुरू होने के बाद लोगों को एटीएम पर अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के साथ साथ पीएफ अकाउंट से भी पैसे निकालने का ऑप्शन दिखेगा।

 

इस स्थिति में व्यक्ति तब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में आवेदन किए बिना ही राशि का लेन-देन कर सकता है साथ ही उन्हें निकलवा भी सकता है। मनसुख मंडाविया ने कहा, 'PF अकाउंट को ATM के साथ जोड़ा जाएगा और एक कर्मचारी एलिजिबिलिटी के आधार पर सीधा अपना फंड निकलवा सकता है।' मंत्री ने कहा कि इस सुविधा को सभी बैंकों में लागू करने के लिए काम जारी है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह सुविधा कब तक शुरू हो जाएगी।

अधिकारियों ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी PTI ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि PF फंड का एक निश्चित हिस्सा फ्रीज कर दिया जाएगा और उसे खाताधारक के बैंक खाते में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस फ्रीज अमाउंट को खाताधारक बाद में UPI या ATM डेबिट कार्ड जैसे तरीकों का उपयोग करके निकाल सकेगा। एजेंसी ने बताया कि कुछ बैंक सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन पर अभी भी काम कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि जिनके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं है  EPFO उन सदस्यों को सीधे अपने फंड से पैसे निकालने की अनुमति नहीं दे सकता है।

 

एक अधिकारी ने कहा कि क्योंकि बैंक खाते, आधार और PF  खाते पहले से ही जुड़े हुए हैं, इसलिए डेबिट कार्ड और ATM में PF की यह सुविधा प्रदान करने का विचार है। EPFO  ने ग्राहकों के लिए बायोमेट्रिक पहचान आधार को PF खातों से जोड़ना जरूरी कर दिया है, जिसके आधार पर प्रत्येक कर्मचारी को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जाएगा। भविष्य निधि लगभग 70 मिलियन वेतनभोगी भारतीयों को रिटायर्मेंट इनकम और वित्तीय सुरक्षा  प्रदान करती है। यह अक्सर कामकाजी लोगों की जीवन भर की बचत का मुख्य हिस्सा होता है।

 

PF अधिनियम के तहत, 20 या उससे अधिक कर्मचारियों वाली सभी फर्मों को  EPFO  के साथ रजिस्टर करना होगा। संगठन और कर्मचारी दोनों को कानून के अनुसार,  EPFO फंड में किसी व्यक्ति की मूल सैलरी का 12% उसकी तरफ से जमा किया जाता है।

 

यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान तनाव का असर नहीं! रूस से जमकर तेल खरीद रहा भारत

कैसे निकलवा सकते हैं पैसा?

कोई भी व्यक्ति पैसे की इमरजेंसी होने पर जैसे इलाज करवाना, घर खरीदने या परिवार में शादी के लिए अपने PF अकाउंट  से आंशिक राशि निकाल सकता है। मनसुख मंडाविया ने कहा, 'जब ATM सुविधा शुरू हो जाएगी, तो ग्राहकों को इस राशि के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने या आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  ATM ऑटोमैटिक रूप से एलिजिबिलिटी के अनुसार सीधे पैसा निकालने की अनुमति दे देगा।'

 

यह कदम रिटायरमेंट फंड को पाने में सुधार के लिए अहम माना जा रहा है। इससे जो कर्मचारी प्रोविडेंट फंड के पैसे को जटिल प्रक्रियाओं और क्लेम के निपटारे में देरी से परेशान थे उन्हें आसानी होगी। हाल ही में उठाए गए प्रमुख कदमों में, कर्मचारियों को अब निकासी और क्लेम के निपटारे के लिए अपने HR से मंजूरी की जरूरत नहीं है। दोनों प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई हैं। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, EPFO की वेबसाइट और इसके बैक-एंड को फिर से डिजाइन किया जा रहा है। यह बदलाव कुछ और महीनों में पूरा हो जाएगा।

Related Topic:#Business News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap