अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में चीन भी उसपर जवाबी टैरिफ लगा रहा है। इससे दुनियाभर के मार्केट में उथल-पुथल मचा हुआ है। इसका सीधा असर सोने के मूल्य पर भी पड़ रहा है। सोने के भाव में आ रही तेजी से फिलहाल कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के मुताबिक, भारत में सोने के भाव कमजोर हो रहे अमेरिकी डॉलर और ट्रंप के द्वारा चीन पर लगाए जा रहे टैरिफ की वजह से बढ़ रहे हैं। एमसीएक्स के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक भारत में 24 कैरेट सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 95,435 रुपये रहा।
क्या है सोने के भाव में तेजी लाने वाली वजह?
भारत में बढ़ रहे सोने के भाव पर प्रतिक्रिया देते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज मानव मोदी ने कहा, 'कमजोर डॉलर, ट्रेड वॉर और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजनाओं की वजह से वैश्विक आर्थिक विकास पर चिंताओं को लेकर सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।' वहीं, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें 3,300 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई हैं। यह अबतक का सबसे उच्चतम स्तर है।
यह भी पढ़ें: टैरिफ पर ट्रंप की नरमी से 'हरा' हुआ बाजार, Sensex में 1600 अंक की तेजी
लोगों के बीच सोने की बढ़ती मांग
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आया उछाल लोगों के बीच सोने की बढ़ती मांग की वजह से भी है। इसमें कई केंद्रीय बैंक भी भारी मात्रा में निवेश कर रहे हैं। दुनिया में भर रहे ट्रेड वॉर की वजह से लोग सोने में इंवेस्ट करके ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। बता दें कि हाल के दिनों में सोने लोगों को शानदार रिटर्न दिया है।
सोने के भाव में तेजी आ सकती है
इस साल 2025 में अबतक सोने के भाव 20 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। वहीं, पिछले साल सोने के भाव 40 फीसदी तक बढ़े थे। विषेशज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि इस साल आने वाले समय में सोने के भाव में और भी तेजी आएगी।