logo

पैसा आपका, ब्याज आपको फिर बैंकों को कहां से होता है फायदा?

लोग बैंक में अपना पैसा रखते हैं और वहां से ब्याज कमाते हैं। क्या आपको पता है कि आपको ब्याज देकर भी बैंक कहां से पैसे कमाते हैं।

Money

पैसे की प्रतीकात्मक तस्वीर, Image Credit: Freepik

आप भी बैंक में अपने पैसे जमा करते ही होंगे। अक्सर लोग अपने बैंक खातों में पैसे जमा करते हैं और उन्हें ब्याज मिलता है। लोग बैंक की तरह-तरह की योजनाओं जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रेकरेंट डिपॉजिट (RD) में पैसे जमा करते हैं और अपने पैसे को और बढ़ाते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पैसे पर आपको ही ब्याज देने में बैंक का क्या फायदा होता है? आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर ये बैंक किस तरह से कमाई करते हैं कि वे आपको ब्याज देने के बाद भी अच्छा-खासा मुनाफा कमाते हैं और इन्हीं पैसों से आपको ही लोन भी दे देते हैं।

 

सबसे पहले यह समझना होगा कि बैंक आपके पैसों को ऐसे ही जमा करके रखते नहीं हैं। वे उन पैसों को कहीं न कहीं निवेश करते हैं। कई बार सरकारी कंपनियों में लगाते हैं तो कई बार प्राइवेट कंपनियों में। इतना ही नहीं, बैंक अपने पैसों को शेयर मार्केट में भी लगाते हैं। इसके लिए बैंक के पास ऐसे फंड मैनेजर होते हैं जो काफी गहनता से अध्ययन करके पैसों को निवेश करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके। आपके पैसों को लेकर बैंक कोई गड़बड़ी न कर सके इसलिए हर बैंक को कुछ पैसे रिजर्व रखने होते हैं। कुछ सोना भी रिजर्व भी रखना होता है जिससे कि पैसा सुरक्षित रहे।

 

कहां-कहां से कमाते हैं बैंक?

आपने देखा होगा कि बैंक बड़ी मात्रा में लोन देते हैं और उस लोन पर ब्याज लेते हैं। आपको मिलने वाला ब्याज हमेशा इस बैंक के लोन वाले ब्याज से कम होता है। यानी अगर आप अपने पैसे बैंक में रखते हैं तो आपको 4 से 6 पर्सेंट ब्याज मिलता है। वहीं, अगर आप लोन ले लेते हैं तो आपको 8 से 10 पर्सेंट या इससे भी ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है। ब्याज के अलावा, बैंक कई सुविधाएं जैसे कि डिमांड ड्राफ्ट और लॉकर भी देता है जिसके बदले उसकी अच्छी कमाई होती है।

 

बैंक अब अपने ग्राहकों से सालाना फीस, एटीएम कार्ड की फीस और अब तो लेनदेन पर भी शुल्क वसूलते हैं यानी यहां से भी उनकी कमाई होती है। यही बैंक सरकार को, सरकारी संस्थाओं को, प्राइवेट कंपनियों को और कई बार तो दूसरे देशों को भी लोन देते हैं और वहां से बड़ी मात्रा में ब्याज कमाते हैं। यानी बैंक से जुड़े हर काम पर बैंक अब पैसे लेता है और उससे अपनी कमाई करता है। इन्हीं कमाए पैसों से वह अपने स्टाफ को सैलरी देता है, आपको ब्याज देता है और अलग-अलग जगहों पर निवेश करता रहता है।

 

Related Topic:#Money

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap