भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अभी हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आरोपों से उबरे ही थे कि उनपर गुरुवार को अमेरिका में बड़ा हेर-फेर करने का बड़ा आरोप लगा है। अमेरिका में गौतम अडानी पर उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए हेर-फेर, धोखाधड़ी और रिश्वत देने के गंभीर आरोप लगे हैं।
अमेरिकी कोर्ट में उन पर धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप तय किए गए हैं। अडानी पर लगे इस आरोपों के बाद अडानी के शेयरों और देश की सियासत में भूचाल आ गया है। समूह के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 422 अंक टूट गया और निफ्टी 23,350 अंकों पर आ गया। इससे निवेशकों को एक झटके में 5.35 लाख करोड़ का नुकसान हो गया।
आरोप लगने के दूसरे दिन भी अडानी समूह की कंपनियों में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसै में आइए जानते हैं कि अमेरिका में गौतम अडानी, उनकी कंपनियों और निवेशकों को कितना नुकसान हुआ है?
अडानी की संपत्ति में भारी गिरावट
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट के मुताबिक, अडानी समूह के उपर लगे आरोपों के बाद गौतम अदानी की संपत्ति में 1000 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है। अब उनकी कुल संपत्ति 56.3 बिलियन डॉलर रह गई है। उनकी संपत्ति -19.33 गिरी है यानी उन्हें एक दिन में और एक झटके में 13.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
इसके साथ ही अडानी इंटरप्राइजेज समेत कुछ कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर पहुंच गए हैं। इसकी वजह से अडानी ग्रुप के मार्केट कैप को करीब 76 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
मार्केट कैप में भारी नुकसान
शुक्रवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली। सुबह बाजार खुलते ही कंपनी के मार्केट कैप में 14,888.94 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और कंपनी का मार्केट कैप 2,34,298.68 करोड़ रुपए पर आ गया। जबकि, अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयरों में भी भारी गिरावट देखी गई और बाजार खुलते ही कंपनी के मार्केट कैप में 12,799.32 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2,27,991.37 करोड़ रुपए पर आ गया।
अडानी पावर के शेयरों में भी गिरावट हुई कंपनी के मार्केट कैप में 11,851.68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1,71,796.47 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में गिरावट देखी गई।
मार्केट कैप को 75,948.36 करोड़ का नुकसान
इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, एसीसी लिमिटेड, अंबूजा सीमेंट, एनडीटीवी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में इस गिरावट से मार्केट कैप को 75,948.36 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
गौतम अडानी पर क्या हैं आरोप?
गौतम अडानी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारत में सौर परियोजनाओं के कॉनट्रैक्ट और वित्त पोषण के लिए 26.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 2,236 करोड़ रुपये की रिश्वत दी और उन्होंने ये बात अमेरिकी कारोबारियों, निवेशकों और बैंको से छिपाई।
अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी
बता दें कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। वहीं, इन आरोपों को लगते ही विपक्ष ने मोदी सरकार का घेराव किया है और आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अडानी को बचा रही है। साथ ही विपक्ष ने इस मामले में जेपीसी जांच की मांग कर डाली। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि विपक्ष मोदी सरकार की छवि खराब करने की कोशिशें कर रहा है।