logo

ट्रेंडिंग:

GST सुधार लागू, TV से दवाई तक, कौन सी चीजें हुईं सस्ती? लिस्ट देखिए

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जो नई दरें मंजूर हुई हैं, उसमें 12 फीसदी और 28 फीसदी के स्लैब को खत्म किया गया है। अब इसे 5 फीसदी और 18 फीसदी कर दिया गया है। पढ़ें क्या-क्या देश में सस्ता हुआ है।

New GST Reforms

GST सुधार सोमवार से पूरे देश में लागू है। (AI Generated Image। Photo Credit: Sora)

22 सितंबर 2025 से भारत में GST की नई दरें लागू हो गई हैं। साल 2017 के बाद इसे सबसे बड़ा टैक्स सुधार है। सरकार ने GST स्लैब को 4 से घटाकर 2 कर दिया है, जिससे कई जरूरी सामान सस्ते हो गए हैं। कई सेवाएं भी अब सस्ती हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 'बचत उत्सव' बताया और कहा कि इससे लोगों को करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। 

यह राहत मध्यम वर्ग, गरीब और नव-मध्यम वर्ग को मिलेगी, जिससे हर परिवार को त्योहारी सीजन में खुशी का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा, 'हमारे देश के गरीब, मध्यमवर्गीय लोग, नियो मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, उद्यमी, सभी को इस बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:-
सोमवार यानी नवरात्रि के पहले दिन से देश में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे। एक तरह से कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है। इस जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे।'

क्या-क्या हुआ सस्ता?

  • घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स  एयर कंडीशनर: स्प्लिट AC पर 2,800-5,900 रुपये और विंडो AC पर 3,400 रुपये तक की बचत।  
  • डिशवॉशर: 4,000-8,000 रुपये सस्ते।  
  • टीवी: 32 इंच से बड़े टीवी पर 2,500-85,000 रुपये तक की कटौती।
  • डेली यूज, बाथरूम प्रोडक्ट्स: हेयर ऑयल, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और टूथब्रश पर टैक्स 18% से घटकर 5% हो गया है।  
  • ग्रूमिंग: टैल्कम पाउडर, शेविंग क्रीम और आफ्टरशेव अब सस्ते हो गए हैं।  
  • बेबी प्रोडक्ट्स: डायपर और फीडिंग सामान पर राहत।
  • खाने-पीने का सामान  डेयरी: घी 40-70 रुपये प्रति लीटर, बटर 4 रुपये प्रति 100 ग्राम और पनीर 4 रुपये प्रति 200 ग्राम सस्ता।  
  • पैकेज्ड फूड: नमकीन, भुजिया, इंस्टेंट नूडल्स, चॉकलेट, जैम और सॉस सस्ते।  
  • पेय पदार्थ: फ्रूट जूस 5-10 रुपये और कॉफी 30-95 रुपये तक सस्ती। बोतलबंद पानी 2 रुपये सस्ता।  
  • टैक्स-फ्री: UHT दूध, पैकेज्ड पनीर, रोटी, पराठा और चपाती पर कोई टैक्स नहीं।
  • हेल्थकेयर और वेलनेस  दवाइयां: 33 जरूरी दवाएं और कैंसर की तीन दवाएं टैक्स-फ्री। बाकी दवाओं पर टैक्स 12% से 5%।  
  • मेडिकल उपकरण: ग्लूकोमीटर, सर्जिकल उपकरण और डायग्नोस्टिक किट सस्ते।  
  • वेलनेस सेवाएं: जिम, सैलून, योगा और स्पा पर टैक्स 18% से 5%।
  • वाहन और ट्रांसपोर्ट  छोटे वाहन: 350सीसी तक के मोटरसाइकिल और स्कूटर 5,600-18,800 रुपये सस्ते।  
  • कारें: हैचबैक पर 40,000-75,000 रुपये, सेडान पर 60,000-98,000 रुपये और SUV पर 1.01-4.48 लाख रुपये तक की कटौती।  
  • लक्जरी गाड़ियां: प्रीमियम SUV और कारें 1.8 लाख से 30 लाख रुपये तक सस्ती।  
  • कमर्शियल वाहन: बस, ट्रक और एम्बुलेंस सस्ते।
  • निर्माण और कृषि  सीमेंट: टैक्स 28% से 18%, जिससे घर बनाने की लागत कम होगी।  
  • कृषि उपकरण: ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य मशीनें सस्ती।
  • खाद सामग्री: उर्वरक बनाने की सामग्री पर टैक्स कम।
  • हॉस्पिटैलिटी और शिक्षा  होटल: 7,500 रुपये तक के कमरे पर टैक्स 12% से 5%।  
  • एजुकेशन प्रोडक्ट: पेंसिल, इरेजर, क्रेयॉन और नोटबुक टैक्स-फ्री। ज्योमेट्री बॉक्स पर टैक्स 12% से घटकर 5% लगेगा।
  • बीमा  लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस: टर्म, ULIP, एंडोमेंट और हेल्थ पॉलिसी अब टैक्स-फ्री।

इसका असर क्या होगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:-
इस नियो मिडिल क्लास की अपनी महत्वाकांक्षाएं हैं। इस साल सरकार ने 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री करके इस वर्ग को एक उपहार दिया है। अब गरीब को डबल बोनांजा मिल रहा है। पूरे देश के लिए एक जैसी टैक्स व्यवस्था होगी। जीएसटी कम होने से सपने पूरे करने में आसानी होगी। घर बनाना, टीवी, फ्रिज खरीदने की बात हो या स्कूटर, बाइक खरीदना हो। इन सबके ऊपर अब कम खर्च करना होगा। घूमना-फिरना भी सस्ता हो जाएगा।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap