logo

ट्रेंडिंग:

SBI पर Memes कितने भी बनें, मुनाफा जबरदस्त हो रहा है, जानिए कितना

SBI ने आज जो आंकड़े जारी किए हैं उसके हिसाब से पिछली तिमाही में उसने जबरदस्त मुनाफा कमाया है और उसकी उत्पादकता में भी बढ़ोतरी हुई है।

state bank of india

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को अगर आप सोशल मीडिया पर सर्च करें तो तरह-तरह के चुटकुले और Memes मिलते हैं। अक्सर इस बैंक के कर्मचारियों के लंच ब्रेक और अन्य चीजों को लेकर मजाक बनाया जाता है। मजाक से इतर यह बैंक लगातार अपना काम कर रहा है और अच्छा मुनाफा भी कमा रहा है। अब सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, SBI ने एक तिमाही ने 28 पर्सेंट का मुनाफा कमाया है। यह मुनाफा भी नेट मुनाफा है यानी टैक्स काटने के बाद इतना मुनाफा बचा है। खुद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ही शुक्रवार को यह जानकारी दी है। SBI के मुताबिक, उसने जुलाई से सिंतबर की तिमाही में 18,331 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

 

जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर तक की तिमाही को मिलाकर स्टेट बैंक ने कुल 13.30 पर्सेंट मुनाफा यानी 36,367 करोड़ रुपये कमाए हैं। जुलाई-सितंबर वाली तिमाही में SBI को ब्याज से होने वाली कमाई में 5.37 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। दोनों तिमाहियों को मिलाकर ब्याज से होने वाली कमाई में 5.54 पर्सेंट का इजाफा हुआ है और बैंक ने इसके जरिए कुल 82,745 करोड़ रुपये कमाए हैं।

लोन और NPA भी बढ़ा

 

SBI के क्रेडिट में पिछले साल की तुलना में 14.93 पर्सेंट का इजाफा हुआ है और अब यह 39.21 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं, घरेलू अडवांस में 15.55 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। इसी तरह SME लोन में 17.36 पर्सेंट और निजी अडवांस लोन में 12.32 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। तमाम फायदों के बीच नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) 2.13 पर्सेंट है। 


बैंक का कहना है कि प्रति कर्मचारी लाभ और प्रति कर्मचारी बिजनेस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो दिखाता है कि बैंक की उत्पादकता बढ़ती है। SBI में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या अब बढ़कर 2.34 लाख हो गई है।

Related Topic:#SBI

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap