logo

ट्रेंडिंग:

Microsoft ने क्यों की 6000 कर्मचारियों की छंटनी? नडेला ने सच-सच बताया

कुछ समय पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने 6 हजार कर्मचारियों को निकालने का एलान किया था। अब कंपनी के टाउन हॉल मीटिंग में सीईओ सत्या नडेला ने छंटनी के पीछे की वजह बताई है।

Satya Nadella News

सत्या नडेला। Photo Credit: X-@satyanadella

माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी के कारण लगभग 6000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी। अब पहली बार माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्या नडेला ने प्रतिक्रिया दी। नडेला ने कहा कि कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि आंतरिक पुनर्गठन के कारण निकाला गया है। कंपनी की टाउन हॉल मीटिंग में सत्या नडेला ने कहा कि छंटनी माइक्रोसॉफ्ट की नई प्राथमिकताओं खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस के कारण जरूरी थी। रणनीतिक बदलाव के कारण ही कर्मचारियों को निकाला गया है। प्रोडक्टिविटी या प्रतिभा की कमी के कारण किसी को नहीं निकाला गया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने छंटनी का एलान किया था। 

 

माइक्रोसॉफ्ट का फोकस एंटरप्राइज ग्राहकों को अपना एआई उपकरण बेचना है। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जुडसन अल्थॉफ ने बताया कि ब्रिटिश बैंकिंग दिग्गज बार्कलेज ने माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट एआई के लिए 100000 लाइसेंस खरीदने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने यह भी बताया कि एक्सेंचर, टोयोटा, वोक्सवैगन और सीमेंस जैसी कंपनियों के पास माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट के 100,000 से अधिक उपयोगकर्ता हैं। सत्या नडेला का कहना है कि कोपायलट क्लाइंट ऑपरेशन में कितनी गहराई से जुड़े हैं, इस पर निगाह रखना आवश्यक है। इस टूल के साथ जुड़ने वाले लोगों का अनुपात क्या है, यह भी जानना जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें: अरशद वारसी और उनकी पत्नी पर क्यों लगा बैन? जानिए पूरा मामला

माइक्रोसॉफ्ट ने योट्टा डेटा सर्विसेज से मिलाया हाथ

भारत में माइक्रोसॉफ्ट और योट्टा डेटा सर्विसेज ने हाथ मिलाया है। दोनों की साझेदारी देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अपनाने सहायक होगी। साझेदारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट अपनी एज्योर एआई सेवाओं को शक्ति क्लाउड पर लाएगा। इससे पूरे देश में डेवलपर्स, स्टार्टअप्स, उद्यमों और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों को उन्नत क्षमता मिल सकेगी। शक्ति क्लाउड योट्टा का एआई क्लाउड प्लेटफॉर्म है।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के बेहद करीब भारत क्यों एक्टिव कर रहा अपना एयरबेस?

भारत में तैयार करेंगे एआई का माहौल

दोनों की साझेदारी इंडिया एआई मिशन प्रतिभागियों, सरकारी एजेंसियों, आईआईटी, स्टार्टअप्स, उद्यमों और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनियों के साथ जुड़ने में सक्षम बनाएगी। इंडिया एआई मिशन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक पहल है। इसका उद्देश्य देशभर में एआई नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इकोसिस्टम तैयार करना है। मई 2025 तक इंडियाएआई मिशन को स्वदेशी एआई मॉडल विकसित करने के लिए 500 से अधिक प्रस्ताव मिल चुके हैं। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap