logo

ट्रेंडिंग:

क्या होता है शरिया इंडेक्स? किन कंपनियों को किया जाता है शामिल?

शेयर मार्केट में शरिया इंडेक्स भी है जिनमें कुछ खास तरह की कंपनियों को शामिल किया जाता है। जानें कब शुरू हुआ और कौन सी कंपनियां हैं शामिल?

representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

पिछले कुछ सालों से शेयर मार्केट में निवेश करने की प्रवृत्ति लोगों में बढ़ी है। लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो कि शेयर मार्केट में निवेश करने से हिचकता है। दरअसल शेयर मार्केट में तमाम ऐसी कंपनियां हैं जिनमें मुस्लिम कम्युनिटी के लोग पैसे लगाना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि ये कंपनियां शरिया के नियमों के हिसाब से नहीं चलती हैं या कहें कि इन कंपनियों द्वारा शरिया के हिसाब से निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है।

 

लेकिन शेयर मार्केट में एक इंडेक्स ऐसा भी है जिनमें उन्हीं कंपनियों को शामिल किया गया है जो कि शरिया के नियमों के हिसाब से चलती हैं। इसलिए ऐसे लोग जो कि शरिया के नियमों के हिसाब से निवेश करना चाहते हैं वे इसमें खुलकर निवेश करते हैं।

 

यह भी पढ़ें: HCL के 47% शेयर गिफ्ट में मिल गए, आखिर क्या है रोशनी नाडर की कहानी

 

कैसी सी कंपनियां हैं शामिल

इस्लामी नियमों के मुताबिक ब्याज (रिबा) कमाना या देना सख्त मना है। इसलिए हराम यानी कि निषिद्ध गतिविधियों में शामिल कंपनियों में निवेश करने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा इसमें शराब, जुआ, सुअर का मांस या पारंपरिक बैंकिंग इत्यादि का बिजनेस करने वाली कंपनियों को इसमें शामिल नहीं किया जाता है।

 

कब हुआ शुरू

भारत में यह इंडेक्स 15 सालों से काम कर रहा है। एनएसई के शरिया इंडेक्स को 2008 में लॉन्च किया गया था। इस इंडेक्स में शामिल होने के लिए एक बोर्ड इन कंपनियों की जांच करता है। यह बोर्ड शरिया  के नियमों का जानकार होता है और उसी के अनुसार कंपनियों की जांच करता है।

 

कितने हैं इंडेक्स

भारत में चार मुख्य इंडेक्स हैं जो शरिया कानून का पालन करने वाली कंपनियों के हैं। ये कंपनियां हैं एसएंडपी बीएसई 500 शरिया इंडेक्स, बीएसई टैसिस शरिया 50 इंडेक्स, निफ्टी 500 शरिया इंडेक्स और निफ्टी 50 शरिया इंडेक्स।

 

क्या हैं नियम

चूंकि शरिया के कानूनों के मुताबिक ब्याज आधारित बिजनेस करना मना है इसलिए कंपनी का कुल कर्ज उसके कुल एसेट का 33 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

 

यह भी पढ़ें: नेस्ले इंडिया में इनसाइडर ट्रेडिंग? SEBI की नाराजगी की वजह समझिए

 

कौन-कौन से स्टॉक

निफ्टी 50 शरिया इंडेक्स में 18 स्टॉक हैं. इसे 19 फरवरी 2008 को लॉन्च किया गया था, जिसकी आधार डेट 29 दिसंबर, 2006 थी. शरिया इंडेक्स में ये स्टॉक हैं.

 

ब्रिटैनिया इंड्स

अडाणी इंटरप्राइजेज़

अपोलो हॉस्पिटल एंटरटेनमेंट

ट्रेंट

बीपीसीएल

बीपीसीएल

हिंदुस्तान यूनीलीवर

एचसीएल टेक्नॉलजीज़ लिमिटेड

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड

एशियन पेंट्स

टेक महिंद्रा लिमिटेड

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड

कोल इंडिया लिमिटेड

 

हालांकि, ये कंपनियां स्थायी रूप से इसमें शामिल नहीं हैं और उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से उन्हें लिस्ट में अंदर या बाहर किया जाता रहता है।



Related Topic:#Share Market

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap