logo

ट्रेंडिंग:

कौन थे गुरजाड अप्पाराव जिनका सीतारमण ने अपने बजट में किया जिक्र?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र के दौरान गुरजाड अप्पा राव की लाइनें बोलीं। तो इस लेख में जानते हैं कि कौन ते गुरजाड अप्पा राव?

Gurjad Appa Rao । Photo Credit: SahityaKalp

गुरजाड अप्पाराव । Photo Credit: SahityaKalp

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2025-26 का बजट पेश किया। उन्होंने इस दौरान उन्होंने एक लाइन पढ़ी- देशमांते मट्टी कादोई, देशमांते मनुशुलोई जो कि तेलुगु साहित्य के जाने माने लेखक गुरजाड अप्पा राव की हैं।

 

गुरजाड अप्पाराव एक प्रसिद्ध नाटककार, कवि, समाज सुधारक थे। स्वतंत्रता-पूर्व उन्होंने बोलचाल की तेलुगु भाषा में तमाम साहित्यिक रचनाएं कीं।। उनका जन्म 21 सितंबर, 1862 को आंध्र प्रदेश के रायवरम में गुरजाड वेंकट रामदासु और कौशल्याम्मा के घर हुआ था।

 

राव ने 1892 में कन्या सुल्कम नाटक लिखा था, जिसे तेलुगु भाषा का सबसे महान नाटक माना जाता है। यह नाटक बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी बुरी परंपराओं पर आधारित है।

 

उनकी उत्कृष्ट कृति पर 1955 में एक फिल्म बनाई गई थी, जिसमें आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

1915 में हुआ निधन

1911 में उन्हें मद्रास विश्वविद्यालय द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज़ में नियुक्त किया गया था। गुरजाड 1913 में सेवानिवृत्त हुए और तत्कालीन मद्रास विश्वविद्यालय ने उन्हें 'एमेरिटस फेलो' की उपाधि से सम्मानित किया।

 

विजयनगरम जिले की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 30 नवंबर 1915 को 53 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।

इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये

शनिवार को पेश किए गए बजट के दौरान वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स की टैक्स-फ्री सीमा को बढ़ाकर 12 लाख कर दिया है। यह काफी बड़ा फैसला है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। अब तक टैक्स-फ्री इनकम की सीमा 7 लाख रुपये तक थी।

कृषि और MSME पर जोर

इसके अलावा बजट में कृषि और एमएसएमई सेक्टर पर भी जोर रहा है। कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने धन धान्य योजना शुरू किया इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मानदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा।

 

यह भी पढे़ंः क्या हैं विकास के 4 इंजन जिनका सीतारमण ने किया जिक्र, कैसे होगा फायदा?

Related Topic:#Budget 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap