logo

कौन हैं जस्टिन सन जिन्होंने 53 करोड़ का केला खरीदा?

कौन हैं जस्टिन सन जिन्होंने 53 करोड़ का दीवार पर टेप से चिपके केले जैसा आर्टवर्क खरीदा। जानिए उनके पास है कितनी संपत्ति और वह क्या करते हैं?

Justine Sun । X: @sunyuchentron

जस्टिन सन । एक्सः @sunyuchentron

कुछ दिन पहले दीवार पर टंगे केले ने दुनिया भर में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कारण था कि यह केला एक शख्स ने 6.2 मिलियन डॉलर में यानी कि लगभग 53 करोड़ रुपये में खरीदा। यह सिर्फ एक केला भर नहीं था बल्कि एक आर्ट वर्क था जिसका नाम था 'कॉमेडियन'.

 

इस आर्ट वर्क को इटली के मॉरिज़ुओ कैटेलन ने बनाया था। जिसे एक टेप के जरिए दीवार पर चिपकाया गया था। इस आर्ट वर्क को खरीदा था चीनी मूल के उद्यमी जस्टिन सन ने। तो जानिए कौन हैं जस्टिन सन जिन्होंने इस केले को खरीदा और इसके बाद दुनिया भर के समाचारों की सुर्खियां बन गए।

 

जस्टिन सन को 'क्रिप्टो किंग' या 'क्रिप्टो मुगल' कहा जाता है। सन ने न केवल केले को खरीदा बल्कि उसके विश्वसनीयता के सर्टिफिकेट को भी लिया। यह सर्टिफिकेट उन्हें 'कॉमेडियन' नाम का ही एक केला इसी तरह से दीवार पर दोबारा चिपका के बनाने की इजाज़त देता है।

 

'क्रिप्टो किंग' हैं सन

चीन में जन्मे क्रिप्टोकरेंसी उद्यमी और ट्रॉन ब्लॉकचेन (Tron Blockchain) के संस्थापक हैं। इसके अलावा वह बिट टॉरेंट (Bit Torrent) के सीईओ भी हैं। इनका जन्म 30 जुलाई 1990 को चीन के किंगहाई प्रांत के शिनिंग शहर में हुआ था। उन्होंने बीजिंग विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक और पेन्सिलिवेनिया विश्विद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की।

 

कैसा है करियर

जस्टिन ने 2013 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने Ripple Labs को चीफ रिप्रिजेंटेटिव और सलाहकार के रूप में ज्वाइन किया। इसके बाद उन्होंने 2014 में Peiwo नामक ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग शुरू की। इस ऐप ने चीन में 10 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। 

कब बनाई TRON

जस्टिन ने साल 2017 में ट्रॉन की शुरूआत की जो कि एक डिसेंट्रलाइज़्ड ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म है। इसके बाद 2018 में जस्टिन ने बिट टॉरेंट का अधिग्रहण किया और इसके तहत BTT टोकन लॉन्च किया।

विवाद में भी रहे

इनका नाम कई बार विवादों में भी आया है। यूएस की सिक्युरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने TRX और BTT टोकन की कीमतों को बढ़ाने के लिए धोखाधड़ी की। हालांकि, उन विवादों के बावजूद वे क्रिप्टो इंडस्ट्री के काफी महत्त्वपूर्ण शख्सियत बने रहे।

 

कितनी है संपत्ति

अनुमान के मुताबिक उनके पास 12 हजार करोड़ की संपत्ति है। ट्विटर पर उसके 3.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं।

Related Topic:#Business News

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap