logo

ट्रेंडिंग:

भारत के एक ही स्कूल में पढ़े हैं सत्या नडेला से औवैसी तक कई दिग्गज

हैदराबाद पब्लिक स्कूल ने CEO से CM तक कई लीडर तैयार किए हैं। इस स्कूल की एलुम्नाई लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।

Hyderabad Public School

हैदराबाद पब्लिक स्कूल, Photo Credit: Social Media

भारत के सबसे पुराने स्कूलों में से एक हैदराबाद पब्लिक स्कूल ने 2023 में ही अपना शताब्दी वर्ष मनाया था। इस स्कूल ने एक शताब्दी में लाखों बच्चों का भविष्य बनाया है। यह स्कूल तेलंगाना ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर है। इस स्कूल के छात्रों ने दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में बड़े पदों पर जिम्मेदारी संभाली साथ ही राजनीति से लेकर कला के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया। इस स्कूल की एलुम्नाई लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, सांसद असदुद्दीन ओवैसी और क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं। 

 

इस स्कूल के शताब्दी समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शामिल हुई थीं। इस मौके पर  राष्ट्रपति ने कहा था कि इस संस्थान ने अपने छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है, जिससे हमारे देश को सम्मान और गौरव मिला है। यह स्कूल ICSE, ISC और कैंब्रिज करिकुलम में पढ़ाई करवाता है। यह स्कूल अब खेल जगत में भी बड़े नाम तैयार करने की जुगत में है। 

 

यह भी पढ़ें--  NIRF रैंकिंग में टॉप पर IIT मद्रास, JNU को कौन सा स्थान मिला?

लंबी एलुम्नाई लिस्ट

इस स्कूल के पूर्व छात्र अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे हैं। स्कूल की एल्युम्नाई लिस्ट बहुत लंबी है। मल्टी नेशनल कंपनियों में बड़े पदों से लेकर दुनिया की कई बड़ी संस्थाओं के प्रमुख पदों तक इस स्कूल के पूर्व छात्र पहुंचे हैं। देश की संसद में भी इस स्कूल के कई पूर्व छात्र रहे हैं।

 

सत्य नडेला - माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने हैराबाद पब्लिक स्कूल से ही पढ़ाई की है। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कर्नाटक के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में डिग्री ली। 

 

अजय बंगा- मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा भी इसी संस्थान से पढ़ें हैं। अजय बंगा को साल 2023 में विश्व हैंक के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली स्थित सेंट स्टीफन कॉलेज और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़े। 

 

यह भी पढ़ें-- IB, CBI, R&W में कैसे मिलेगी नौकरी? जानिए कौन सी परीक्षा देनी होगी

 

हर्षा भोगले- मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से ही पढ़ाई की है। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए भी किया।

 

राम चरण तेजा- मशहूर एक्टर राम चरण तेजा भी हैदराबाद पब्लिक स्कूल से ही पढ़े हैं। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने खूब नाम कमाया है। वह कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी के मालिक भी हैं। साल 2022 में आई RRR फिल्म में भी उन्होंने काम किया है। वह चार बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। 

 

शांतनु नारायण- अडोबी के अध्यक्ष और सीईओ शांतनु नारायण भी हैदराबाद पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र हैं। शांतनु नारायण 1988 से अडोबी के साथ जुड़े हैं। साल 2007 में वह सीईओ बने और 2017 में अडोबी के अध्यक्ष पद तक पहुंचे। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के हास स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री की है।

पूर्व छात्रों ने राजनीति में कमाया नाम 

हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने वाले कई छात्र राजनीति में भी हैं। इनमें हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस स्कूल से कांग्रेस नेता अजय कुमार (पूर्व सांसद जमशेदपुर), विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी, बापी राजू कनुमुरी, जी. विवेक वेंकटस्वामी, किरण और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पढ़ाई की है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap