देश में कोई भी गंभीर मामला हो, किसी की हत्या हो गई हो, कहीं बड़ा घोटाला हो गया हो या फिर कहीं पर बड़ी साजिश के तहते आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया हो, ऐसे मामलों की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के जिम्मे होती है। यह केंद्रीय संस्था केंद्र के स्तर पर जांच करने के अलावा राज्यों की मांग पर या उनकी सिफारिश पर राज्यों से जुड़े मामलों की भी जांच करती है। इसके अधिकारियों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वे मामलों की जांच करें और संबंधित गड़बड़ी के दोषियों का पर्दाफाश करके उन्हें सामने लाएं और उन्हें कानून के मुताबिक, तय अंजाम तक पहुंचाएं।
CBI में ये सब काम करने के लिए अलग-अलग तरह के अधिकारी होते हैं। अगर आप भी युवा हैं और आगे चलकर CBI के अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप इसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें और उसी के हिसाब से इस दिशा में आगे बढ़ें ताकि आप भी सीबीआई के अधिकारी बन सकें।
क्या है सीबीआई का अधिकारी बनने की योग्यता?
सीबीआई में कई तरह की भर्तियां होती हैं। सबसे चर्चित भर्ती है सीबीआई के सब इंस्पेक्टर की। इसके लिए भी SSC ही परीक्षाएं करवाता है। ग्रेजुएशन पास कर चुके अभ्यर्थी SSL CGL सीबीआई इंस्पेक्टर बनने के लिए दो चरण की परीक्षा और फिजिकल टेस्ट देते हैं। इसके लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल है। इसके अलावा, ग्रेजुएशन भी जरूरी है।
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल में फिट होना भी जरूरी है। दोनों चरण की परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद ही नियुक्ति मिलती है। ऐसे में अगर आपको भी सीबीआई का अधिकारी बनना तो है अपनी पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल के मानकों को ध्यान में रखते हुए खुद को तैयार करें और उसी के हिसाब से अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं।