भारत में 12वीं के बाद लॉ कोर्स में एडमिशन लेने के लिए हर साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की परीक्षा होती है। इस परीक्षा के जरिए देश के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। यह टेस्ट अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर होता है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी संघ ने 7 दिसंबर 2025 को 2026-27 सत्र में एडमिशन के लिए CLAT की परीक्षा आयोजित करवाई है। इसका रिजल्ट जनवरी के पहले हफ्ते में आ सकता है।
CLAT की परीक्षा के जरिए सभी उम्मीदवारों को कॉलेज में सीट नहीं मिल पाती। बहुत से ऐसे छात्र रह जाते हैं जिनका CLAT स्कोर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए पर्याप्त नहीं होता। ऐसे उम्मीदवारों के पास CLAT के अलावा अन्य एंट्रेस टेस्ट देने के भी विकल्प होते हैं। इन टेस्ट के जरिए आप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अलावा देश के अन्य टॉप कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- CLAT 2026 उम्मीदवारों ने बता दिया कैसा रहा पेपर, अब आंसर की का इंतजार
CLAT के अलावा अन्य एंट्रेस टेस्ट
CLAT के जरिए अगर आपको कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता तो आप अन्य एंट्रेस टेस्ट भी दे सकते हैं। इनके जरिए आपको नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अलावा अन्य कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है।
AILET
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) परीक्षा CLAT का सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है। इस टेस्ट को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली आयोजित करती है। इस टेस्ट के जरिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के लॉ कोर्स में एडमिशन मिल सकता है। यह परीक्षा CLAT से अलग है और इसके जरिए केवल NLU दिल्ली में ही एडमिशन मिलता है। यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाती है। इसके लिए nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है।
MH-CET
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट फॉर लॉ एक स्टेट लेवल एंट्रेस टेस्ट है। इस टेस्ट के जरिए महाराष्ट्र राज्य में स्थित अलग-अलग लॉ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। इसमें मुंबई, पुणे जैसे बड़े शहरों में स्थित मशहूर कॉलेज भी शामिल हैं। तीन साल की LLB और पांच साल की LLB में एडमिशन लेने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें-- CAT और CLAT परीक्षाओं के फॉर्म इतने महंगे क्यों, संसद में सवाल, समाधान क्या है?
SLAT
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) के पुणे, नोएडा, नागपुर, हैदराबाद स्थित कैंपस से लॉ कोर्स करने के लिए सिम्बायोसिस लॉ स्कूल एडमिशन (SLAT) देना जरूरी है। यह टेस्ट CLAT का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस टेस्ट को सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ही आयोजित करती है। यह परीक्षा हर साल होती है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाता है। CLAT और SLAT में मुख्य अंतर यही है कि CLAT के जरिए सरकारी कॉलेजों में एडमिशन होता है और SLAT के जरिए प्राइवेट यूनिवर्सिटी में।
LSAT
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट यानी LSAT भी लॉ कोर्स करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। यह परीक्षा मुख्य रूप से विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए है। स्कूल एडमिशन काउंसिल इस टेस्ट को आयोजित करवाती है। यह परीक्षा अमेरिका, कनाडा, मेलबर्न यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों के स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित करवाई जाती है। यह परीक्षआ साल 1948 से चली आ रही है।
अन्य विकल्प
इन सभी विकल्पों के अलावा भी कई अन्य विकल्प हैं। इनमें जामिया यूनिवर्सिटी का एंट्रेस टेस्ट और कई अन्य यूनिवर्सिटी के एंट्रेस टेस्ट शामिल हैं जो खुद टेस्ट आयोजित करती हैं। इनमें सरकारी और प्राइवेट हर प्रकार की यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इसके अलावा अगर आप CLAT के जरिए एडमिशन नहीं ले पाते तो आपके पास लॉ के अलावा किसी अन्य विषय में ग्रेजुएशन करने का विकल्प भी है। तीन साल की ग्रेजुएशन करने के बाद आप 3 साल के LLB कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।