भारतीय टीम ने 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बहुप्रतीक्षित मैच में शानदार जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने पहली पारी में बैटिंग की थी और 242 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे भारत ने 45 गेंद पहले ही पूरा कर जीत हासिल कर ली थी। भारत की जीत के बाद लोग IIT वाले बाबा अभय सिंह को ट्रोल कर रहे हैं। बाबा ने मैच से पहले एक भविष्यवाणी की थी, जिसे लेकर बाबा अब मॉफी मांगते नजर आ रहे हैं।
बाबा अभय सिंह ने भविष्यवाणी में कहा था 'भारत कितना भी जोर लगा ले पर यह मैच पाकिस्तान ही जीतेगा।' हालांकि, IIT वाले बाबा अभय सिंह की भविष्यवाणी फेल हो गई और भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया। अब बाबा माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक पोस्ट में 'भ्रम' के लिए माफी मांगी है। रविवार को हुए हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
यह भी पढ़ें: AAP का बड़ा ऐलान: MCD में पक्के होंगे 12 हजार अस्थायी कर्मचारी
बाबा ने मांगी मॉफी
बाबा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा , 'कंफ्यूजन के लिए माफ करें, जश्न मनाएं।' साथ ही उन्होंने लिखा, 'भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया, विराट कोहली ने शतक जड़ दिया।'
बाद में उन्होंने कहा, 'मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं और आप सभी से जश्न मनाने के लिए कहता हूं। यह पार्टी का समय है। मुझे मन ही मन पता था कि भारत जीतेगा।'
उन्होंने आगे लिखा, 'बड़े मंच पर दबदबे की नई परिभाषा लिखी गई। भारतीय टीम को इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई हो।' साथ ही उन्होंने कहा , 'मैं कुछ भी फेंकता रहता हूं, सिरीयसली क्यों ले रहे हो इतना।'
मैच से पहले थे यह बयान
भारत पाकिस्तान के मैच से पहले IIT वाले बाबा ने कहा था, 'इस बार हम हरवा देंगे इनको, तब तो मानोगे, मैं पहले से बोल रहा हूं कि इंडिया नहीं जीतेगी।' इस दौरान उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी जिक्र करते हुए कहा , 'विराट कोहली को सबको बोल दो एड़ी चोटी का जोर लगा दो, जीत कर बता दो। मैंने मना कर दिया कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो देखा जाएगा।'
यह भी पढ़ें: 'पार्टी में मेरा रोल क्या?' क्या कांग्रेस शशि थरूर को कर रही नजरअंदाज?
रविवार मैच का विवरण-
पाकिस्तान की तरफ से दिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 45 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली थी। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता है। भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली है। साथ ही उन्होंने अपने 14000 रनों की पारी भी पूरी कर ली है। वहीं, श्रेयर अय्यर के अर्धशतक और शुभमन गिल की 46 रनों की पारी ने टीम को मजबूती दी थी। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।