महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है। इस सीट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति और एनसीपी (एससीपी) नेता फहाद अहमद की हार हुई है। उन्हें अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सना मलिक ने हराया है।
अणुशक्ति नगर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 19 राउंड में पूरी हो चुकी है। इसी के साथ, सना मलिक ने फहाद अहमद को 3378 वोटों से हराया है। सना मलिक को इस सीट पर 49341 वोट मिले और फहाद अहमद को 45963 वोट मिले। इसके अलावा तीसरे नंबर पर मनसे प्रत्याशी आचार्य नवीन विद्याधर रहे, उन्हें इस सीट पर 28362 वोट मिले।
3378 वोटों से मिली हार
बता दें कि फहाद अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी (एससीपी) में शामिल हो गए थे। 3378 वोटों से मिली हार के बाद फहाद ने भाजपा पर नतीजों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने दोबारा से वोटों की गिनती करने की मांग की है। स्वरा भास्कर के पति ने दावा किया कि 17 राउंड की गिनती के बाद वह अणुशक्ति नगर में आगे चल रहे थे। उन्होंने दावा किया कि 99 प्रतिशत चार्ज वाली ईवीएम में सना मलिक आगे चल रही हैं, लेकिन कम बैटरी वाली ईवीएम में उन्हें पीछे दिखाया गया है।
EVM पर फोड़ा ठीकरा
स्वरा भास्कर ने एक्स पर लिखा, '99 प्रतिशत चार्ज ईवीएम मशीनें खोली गईं और भाजपा समर्थित एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने बढ़त बना ली।' उन्होंने सवाल उठाया कि पूरे दिन मतदान के लिए तैनात ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी कैसे दिखाई देती है। उन्होंने पूछा, 'सभी 99 प्रतिशत चार्ज की गई बैटरियां भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?'
बताते चलें की अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र एनसीपी के दिग्गज नवाब मलिक का गढ़ रहा है। नवाब मलिक ने 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीती थी। एनसीपी ने इस बार नवाब मलिक की बेटी सना को इस सीट से मैदान में उतारा है। नवाब मलिक ने मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से चुनाव लड़ा था।
कौन हैं फहाद अहमद?
वहीं, बात करें फहाद अहमद की तो वह समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की युवा शाखा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष थे। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद फहाद ने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से एम.फिल. की पढ़ाई पूरी की। फहाद ने 16 फरवरी, 2023 को बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी की।