आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ऊपर चुनाव प्रचार के दौरान ईंट से हमला हुआ है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के गुंडों का हाथ है। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी उनके काफिले पर पथराव हो गया। केजरीवाल इसी सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं।
पार्टी अध्यक्ष के ऊपर हमला होने के बाद 'आप' ने एक्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला किया। पार्टी ने एक्स पर लिखा, 'हार के डर से बीजेपी बौखलाई गई है। अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है।'
दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी
आम आदमी पार्टी ने आगे लिखा, 'बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की है, ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।'
प्रवेश वर्मा ने भी लगाया आरोप
वहीं, बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर जवाब देते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की कार ने दो बीजेपी समर्थकों को टक्कर मार दी, जिन्हें अब इलाज के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
वर्मा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी कार्यकर्ताओं को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है। कार्यकर्ता का पैर टूट गया है और मैं उसका हालचाल जानने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं। यह बहुत शर्मनाक है।'