Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में सियासी चहलकदमी जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब सभी दलों ने अपनी-अपनी जीत को लेकर दावे भी तेज कर दिए है। अब दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर एक खुफिया रिपोर्ट का दावा करते हुए तीखा हमला बोला।
नड्डा के हाथ लगी खुफिया रिपोर्ट
नड्डा ने आरोप लगाया कि वह मदरसों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दे रही है। साथ ही आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन और यहां तक कि ज़मीन जैसे आधिकारिक दस्तावेज देने में भी मददद कर रही है। बोकारो जिले के गोमिया में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि 'मुझे अभी एक खुफिया रिपोर्ट मिली है। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यहां के मदरसों में पनाह दी जाती है। उनके आधार, मतदाता पहचान पत्र, गैस कनेक्शन और राशन कार्ड की सुविधा दी जाती है और फिर हेमंत सोरेन सरकार उनके लिए ज़मीन मुहैया कराना सुनिश्चित करती है।'
आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे घुसपैठिए
नड्डा ने आगे कहा कि, 'हेमंत सोरेन ने झारखंड के 'जल, जंगल, जमीन' को लूटा, यहां घुसपैठ बड़े पैमाने पर हो रही है। घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक कानून लाएंगे कि उनकी संतानों को जमीन से वंचित किया जाए। केवल पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ही घुसपैठ को रोक सकती है।' उन्होंने जेएमएम-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को 'भ्रष्ट नेताओं का परिवार' भी बताया।
जब घोटालों पर नड्डा ने लगाई सोरेन सरकार की क्लास
बता दें कि इस समय I.N.D.I गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर रिहा हैं। इसको लेकर नड्डा ने कहा, 'हेमंत सोरेन, जो जमानत पर बाहर हैं, फिर से जेल जाएंगे। वह 5,000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले, 236 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले और कई अन्य घोटालों में शामिल हैं।' उन्होंने सोरेन सरकार पर विभाजनकारी नीतियों को लागू करने और सामाजिक अशांति पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि वे जल्द ही सत्ता से बाहर हो जाएंगे और भाजपा का शासन होगा।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन और राष्ट्रीय सलाहकार समिति में ओबीसी के प्रतिनिधित्व पर सवाल उठाए। उन्होंने जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 'स्वार्थ का गठबंधन' कहा। नड्डा ने दावा किया कि यह गठबंधन आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी, किसान विरोधी और भ्रष्टाचार समर्थक है। यह एक ऐसा गठबंधन है जो भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देता है और तुष्टिकरण की राजनीति को जन्म देता है।'
भाषण के दौरान नड्डा ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंड भाजपा को सत्ता में देखना चाहता है और इसे 'दलितों, पिछड़े वर्गों, किसानों, युवाओं, बहनों-बेटियों और आदिवासियों' का नारा बताया।