दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं। इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने के लिए वहां मौजूद हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में मिली जीत ऐतिहासिक विजय है।
पीएम ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों में एक उत्साह और सुकून है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है। मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए। आप सबने मेरी बात सुन ली।
'मोदी की गारंटी' पर भरोसा
पीएम मोदी ने 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा जताने के लिए दिल्ली के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है। साथ ही कहा कि इस प्यार को सवा गुना करके दिल्ली के विकास के रूप में हम लौटाएंगे।
लोगों ने आप-दा को बाहर कर दिया- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज की ये विजय ऐतिहासिक है। दिल्ली के लोगों ने आप-दा को बाहर कर दिया है। एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है - आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है।'
यह भी पढ़ें: जहां से हुई केजरीवाल की शुरुआत वहां किसको मिली जीत?
'आप का सच से सामना हो गया'
पीएम मोदी वे दिल्ली के नतीजे के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत की सराहना किया। उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं। कहा, 'आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है। जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया। दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है।'
'दिल्ली की जनता ने मुझे कभी निराश नहीं किया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने मुझे कभी निराश नहीं किया। 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सभी 7 सीटों पर विजयी बनाया है।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '21वीं सदी में जन्मे युवा अब पहली बार दिल्ली में बीजेपी का सुशासन देखेंगे। आज के नतीजे बताते हैं कि बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार पर देश को कितना भरोसा है। लोकसभा चुनाव में उस जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया, फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया। अब दिल्ली में एक नया इतिहास रचा गया है।'