दिल्ली में विधानसभा चुनाव के पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर दारी है। हरियाणा सरकार द्वारा कथित रूप से यमुना में प्रदूषित छोड़ने की शिकायत किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था कि वह यमुना में अमोनिया के बढ़े हुए स्तर वाला पानी छोड़ रही है। उन्होंने कहा था कि इसके कारण विधानसभा की चुनावी प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से मंगलवार दोपहर तक इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
बीजेपी फैला रही 'जल आतंकवाद'
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संयुक्त रूप से चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि यमुना के पानी को जानबूझकर बीजेपी शासित राज्य द्वारा प्रदूषित किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने कहा था कि बीजेपी ‘जल आतंकवाद’ फैला रही हैं।’
उन्होंने लिखा कि पिछले चार दिनों से यमुना के पानी में अमोनिया की बढ़ी हुई मात्रा आ रही है जिसकी वजह से दिल्ली की लगभग 10-15 प्रतिशत जनसंख्या के लिए पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा जो कि कुल 34 लाख है।
वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस मामले में चुप नहीं रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली में जल आपूर्ति को बाधित करने के लिए यमुना के पानी में 'जहर' मिलाने का काम कर रह ही है।
सोमवार को दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी शासित हरियाणा पर आरोप लगाया था कि वह यमुना में जानबूझकर प्रदूषित पानी छोड़ रहा है जिसकी वजह से दिल्ली के तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं और इससे दिल्ली के कई इलाकों पर पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा।
उनका आरोप था कि दिल्ली में पानी की सप्लाई को जानबूझकर रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। आतिशी ने यह आरोप तब लगाया है जब राजधानी दिल्ली में लगातार गंदा पानी वॉटर सप्लाई के जरिए आने की शिकायत आ रही है।
आ रहा कितना प्रदूषित पानी
आतिशी ने कहा था, 'सामान्य तौर पर अमोनिया का लेवल जो वजीराबाद बराज पर आता है वह एक पीपीएम या दो पीपीएम के पास होता है लेकिन 14 जनवरी से जैसे ही हम चुनाव के करीब आर रहे हैं, वैसे प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है।' उन्होंने आंकड़े शेयर किए थे-
14 जनवरी - अमोनिया स्तर 3.3 पीपीएम
18 जनवरी - अमोनिया स्तर 4.6 पीपीएम
22 जनवरी - अमोनिया स्तर 5.6 पीपीएम
24 जनवरी - अमोनिया स्तर 6.4 पीपीएम
25 जनवरी - अमोनिया स्तर 6.8 पीपीएम
27 जनवरी - अमोनिया स्तर 7.2 पर बना हुआ है।
उन्होंने कहा था, 'बीजेपी विधानसभा में हारने की कगार पर है इसी वजह से वह इस तरह के टेक्निक अपना रही है।'
कहां कहां होगा असर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा था कि हरियाणा द्वारा प्रदूषित पानी छोड़े जाने की वजह से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला के ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर आ गए हैं। उन्होंने बताया था कि हरियाणा द्वारा छोड़े गए इस पानी की वजह से दिल्ली के कई एरिया पर प्रभाव पड़ेगा।
- करोल बाग
- झंडेवालान
- पटेल नगर
- पंजाबी बाग
- मॉडल टाउन
- किंग्सवे कैंप
- कालकाजी
- बाटला हाउस
- कालिंदी कुंज
- सिविल लाइंस
- हिंदू राव
- करोल बाग
- पहाड़ गंज
मुख्यमंत्री आतिशी ने यह भी कहा था कि इन इलाकों के अलावा जो दिल्ली का एनडीएमसी इलाका है वहां पर भी पानी की सप्लाई बंद होने की कगार पर है.
आतिशी ने आगाह करते हुए कहा था कि अगर इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति काफी खराब हो जाएगी क्योंकि अमोनिया के बढ़ते स्तर को ट्रीट करने में ट्रीटमेंट प्लांट सक्षम नहीं हैं।