चुनाव आयोग के अधिकारी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में बड़े नेताओं के हेलिकॉप्टर की तलाशी ले रहे हैं। ताजा मामले में केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई है। शाह महाराष्ट्र के हिंगौली में प्रचार करने पहुंचे थे, तभी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर की जांच की।
इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना (यूटीबी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के हेलिकॉप्टर की जांच कर चुके हैं।
हिंगोली में हुई हेलिकॉप्टर की जांच
अमित शाह ने निष्पक्ष चुनाव की बात करते हुए एक्स पर खुद अपने हेलिकॉप्टर की तलाशी लिए जाने की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा, 'आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई। बीजेपी निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।'
शाह ने वीडियो जारी जारी किया
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए। शाह ने अपने हेलिकॉप्टर की तलाशी के दौरान की एक वीडियो भी जारी की है।
उद्धव ठाकरे ने उठाए थे सवाल
दरअसल, इससे पहले जब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था और इसे विपक्ष को तंग करने की साजिश करार दिया था।
अधिकारियों ने लातूर और यावतमाल में उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी। उद्धव ठाकरे ने जांच के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि क्या ये नियम पीएम मोदी और सत्ताधारी पार्टी के सीनियर नेताओं पर भी लागू होगा।