बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची संशोधन पर सियास हंगामा बरपा है। बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। थोड़ी देर बाद, जब विस्तार से जांच की गई तो पता चला कि उनके नाम से 2-2 इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) कार्ड जारी किए गए हैं। अब उनके ईपीआईसी नंबर पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया है।
संबित पात्रा ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का विरोध ये पार्टियां इसलिए कर रही हैं कि क्योंकि इनके फर्जी वोटर कार्ड बने हुए हैं। उन्होंने तंज में कविता भी पढ़ी। संबित पात्रा ने सियासी शायरी पढ़ी। उन्होंने कहा, 'सुबह इतनी काली है तो रात का आलम क्या होगा, जब सर्वोच्च नेता के हैं 2-2 EPIC नंबर तो कार्यकर्ताओं का हाल क्या होगा।'
यह भी पढ़ें: बिहार: चुनावी मौसम में वादों की झड़ी, जनता पर 'मेहरबान' नेता
संबित पात्रा:-
सर्वोच्च नेता के हैं 2 EPIC नंबर तो कार्यकर्ता का क्या हाल होगा। इसीलिए ये लोग स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन से डरते हैं।
संबित पात्रा ने कहा, 'क्या इसीलिए ये SIR से डरते हैं। जब इनके सर्वोच्च नेता टीवी पर आकर दिखाते हैं कि इनके दो-दो EPIC नंबर हैं, तो सोचिए आरजेडी और कांग्रेस के तमाम लोग, जो आदी हो गए थे गुंडागर्दी और बूथ लूटने के, क्या इन्होंने दो-दो कार्ड बनाकर जो रखा हुआ था, उसके पूरे प्लान पर पानी तो नहीं फिर गया।'
यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने दोगुना किया रसोइया और चौकीदार का मानदेय
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार:-
देखिए मैं खुद मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हूं। इससे मैं चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाता हूं। शायद, मुझे नागरिक नहीं माना जाएगा और मैं इस घर में रहने के अधिकार से भी वंचित हो जाऊंगा।
मुद्दा क्या है?
चुनाव आयोग शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के दावे को गलत कहा था। उन्होंने कहा था कि उनका नाम बिहार की मसौदा मतदाता सूची से गायब है। तेजस्वी यादव ने अपने दावे को सच करने के लिए मतदाता पहचान पत्र संख्या वह संख्या दर्ज की, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि वोटिंग लिस्ट में उनका नाम क्रम संख्या 416 पर है। अगर उन्हें अब भी कोई शिकायत है तो उन्हें निर्धारित कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: महिलाओं की स्कीम में पुरुष; महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना में गड़बड़ी
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि आरजेडी नेता ने 2020 में अपना नामांकन पत्र भरने के लिए ईपीआईसी संख्या RAB0456228 का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा था कि साल 2015 में भी मतदाता सूची में उनका यही मतदाता पहचान पत्र नंबर दर्ज था। इस मतदाता पहचान पत्र नंबर से उनका नाम मसौदा मतदाता सूची में भी मौजूद है। आरएबी2916120 नंबर वाला दूसरा मतदाता पहचान पत्र अस्तित्व में नहीं है। पिछले 10 वर्षों से अधिक के रिकॉर्ड की जांच की गई है। दूसरे कार्ड नंबर के लिए अब तक कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।