महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया। राज्य में इस बार वोटरों ने दिल खोल कर मतदान किया है। चुनाव आयोग बुधवार की देर शाम को महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आंकड़े जारी किए। मराठी राज्य में 65.02 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 1995 के विधानसभा चुनाव के बाद सबसे ज्यादा है। साल 1995 में 71.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
बीते लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 61.39 प्रतिशत और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 61.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस हिसाब से महाराष्ट्र की जनता ने हाल के वर्षों में की गई वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
मतदान केंद्रों पर वोटरों की सुविधा
चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर बड़े पैमाने पर व्यवस्था की थी। आयोग के मुताबिक, बुधवार रात 11:30 तक दर्ज किए गए आंकड़ो से पता चलता है कि महाराष्ट्र के 36 जिलों में से कोल्हापुर में सबसे ज्यादा 76.25 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद गढ़चिरौली में 73.68 और जालना में 72.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
मुंबई सिटी में सबसे कम मतदान
इसी तरह से मुंबई सिटी जिले में सबसे कम 52.07 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, ठाणे और मुंबई उपनगरीय जिलों में 56.05 और 55.77 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि पिछले विधानसभा और संसदीय चुनावों के दौरान महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों में कम मतदान दर्ज किया गया था। इसके देखते हुए आयोग ने शहरी लोगों में उदासीनता को दूर करने पर विशेष तौर पर ध्यान दिया।
चुनाव आयोग ने किए खास इंतजाम
चुनाव आयोग ने कहा कि हाईराइज इमारतों और आवासीय सोसाइटियों में 1,185 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार करने वाले वोटरों के लिए बेंच, स्वयंसेवक और व्हीलचेयर जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। वहीं, आयोग ने चुनावों से पहले कई जागरूकता और जन-आंदोलन अभियान शुरू किए गए थे।
बता दें कि बुधवार शाम को वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल भी जारी कर दिए गए। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में महायुति की सरकार बनते हुए दिखाया गया है, जबकि महाविकास अघाड़ी एग्जिट पोल में पिछड़ रही है। मगर महाराष्ट्र के असली चुनावी नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।