बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने 2005 से जेडीयू को मिले समर्थन के लिए बिहार की जनता का धन्यवाद दिया और एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।
नीतीश कुमार ने वीडियो में लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद की राजनीति को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया।' वीडियो संदेश में नीतीश ने कहा, 'मेरे प्यारे बिहार के भाइयों और बहनों, आपने मुझे 2005 से बिहार की सेवा करने का मौका दिया। उस समय बिहार की हालत ऐसी थी कि बिहारी होना शर्म की बात थी। तब से हमने दिन-रात ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की है।'
यह भी पढ़ें- नौकरी, उद्योग, 'पंचामृत गारंटी', NDA के संकल्प पत्र में क्या है?
उठाया महिला मुद्दा
उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया। 'पहले की व्यवस्था बहुत खराब थी।' जेडीयू की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पीने का पानी, कृषि और युवाओं के रोजगार जैसी कई समस्याओं पर काम किया।
नीतीश ने कहा, 'पहले की सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। हमने महिलाओं को इतना मजबूत बनाया कि अब वे किसी पर निर्भर नहीं हैं। वे अपने परिवार और बच्चों के लिए सब काम कर सकती हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने समाज के हर वर्ग का विकास किया – हिंदू, मुस्लिम, अगड़ी जाति, पिछड़ी, अति पिछड़ी, दलित, महादलित – सबके लिए काम किया। हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। अब बिहारी होना शर्म नहीं, गर्व की बात है।'
पीएम मोदी की तारीफ की
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके समर्थन से बिहार में विकास की गति बहुत बढ़ गई है। 'इस बार एनडीए के उम्मीदवारों को जिताएं। हमें एक और मौका दें। इसके बाद और ज्यादा काम होगा, बिहार इतना विकसित हो जाएगा कि देश के टॉप राज्यों में शामिल हो जाएगा।'
नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की, '6 नवंबर और 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जरूर पहुंचें और ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। जय हिंद, जय बिहार!' बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होगा। नीतीश का यह संदेश एनडीए की जीत को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
क्या बोले तेजस्वी?
वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने बिहार को बदलकर देश का नंबर एक राज्य बनाने का संकल्प ले लिया है। लगने वाले जंगल राज के आरोप को उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का प्रोपेगेंडा बताया।
यह भी पढ़ें: जिन्हें NDA-महागठबंधन ने नहीं दिया भाव, उनके लिए सहारा बनी जन सुराज
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे बिहार का सपना देख रहे हैं जहां से किसी को भी पढ़ने के लिए अथवा काम के लिए माइग्रेट न करना पड़े।