दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है। अब वोटिंग में सिर्फ 5 दिन बाकी है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैदान में उतर गए हैं। आज उन्होंने दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बार बीजेपी को मौका दें, जैसे कि अब तक कांग्रेस और AAP को देते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। AAP को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए ताकि दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। पीएम मोदी ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो उन लोगों को सब लौटाना पड़ेगा, जिन्होंने दिल्ली से बहुत कुछ लूटा है।
CAG रिपोर्ट का जिक्र करके पीएम मोदी ने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में रखी जाएगी और इस रिपोर्ट से 'आप-दा' के घोटालों का खुलासा हो जाए, जिसे छिपाने की कोशिश ये लोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाती है तो भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जिन लोगों ने दिल्ली को लूटा है उन्हें वह लौटाना पड़ेगा जो उन्होंने लिया है।
यह भी पढ़ेंः 'केजरीवाल ने IIT में पता नहीं क्या पढ़ा', संदीप दीक्षित ने कसा तंज
AAP पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी के लोग सबसे लड़ते ही रहते हैं। उन्होंने कहा, 'बीते 11 साल में AAP-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। अगर दिल्ली में यही AAP-दा वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी। दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की AAP-दा से मुक्त कराना है।'
उन्होंने आगे कहा, 'AAP-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का ATM बना दिया है। AAP-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। दिल्ली में घोटाले करके ये AAP-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं। मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं लेकिन यहां की AAP-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं।'
यह भी पढ़ें- ट्रक में कचरा लेकर केजरीवाल के घर क्यों पहुंच गईं स्वाति मालीवाल?
'दिल्ली को चाहिए डबल इंजन सरकार'
द्वारका में केंद्र सरकार की ओर से करवाए गए काम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया, यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है, यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है। आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा। दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर AAP-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।'