logo

ट्रेंडिंग:

16 दिन, 20+ जिले, 1300 KM सफर, कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा क्या है?

बिहार में राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा पर हैं। यह यात्रा रोहतास के डेहरी ऑन सोन से शुरू होगी और 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी।

Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी। (Photo Credit: Rahul Gandhi/X)

बिहार में चुनावों के ऐलान से पहले, कांग्रेस लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही है। राहुल गांधी 16 दिनों में 20 से ज्यादा जिलों का दौरा करेंगे, यह सफर कुल 1300 किलोमीटर का होगा। कांग्रेस की इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल भी रहेंगे। बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, वाम दल और अन्य सहयोगी दलों के नेता होंगे। राहुल गांधी के साथ-साथ कन्हैया कुमार भी इस यात्रा में हिस्सा लेंगे।

राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा का मकसद भी बताया है। वह दावा कर रही है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर रही है। वह कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ बिहार की धरती से अपनी चुनावी यात्रा शुरू कर रही हैं। राहुल गांधी का कहना है कि यह केवल एक चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि लोकतंत्र, संविधान और एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।

यह भी पढ़ें: इधर चुनाव आयोग की PC, उधर राहुल बिहार में निकालेंगे वोट अधिकार यात्रा

किस वर्ग को साधेगी कांग्रेस?

राहुल गांधी ने बिहार के युवा, मजदूर और किसानों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों को इस यात्रा में सामने आना चाहिए क्योंकि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। उनका कहना है कि पूरे देश में साफ-सथरी मतदाता सूची होनी चाहिए। उन्होंने नारा भी दिया है, 'अबकी बार, वोट चोरों की हार, जनता की जीत, संविधान की जीत।' 

राहुल गांधी:- यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं, यह लोकतंत्र, संविधान और एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। हम पूरे देश में साफ-सुथरी मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मजदूर, किसान - हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अब की बार, वोट चोरों की हार - जनता की जीत, संविधान की जीत।'

यह भी पढ़ें: भारत क्यों नहीं बना पा रहा खुद का व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम?

क्यों शुरू हो रही है यह यात्रा?

राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों का मानना है कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) या मतदाता संशोधन सूची, बिहार में वोट चोरी के लिए जिम्मेदार है। दावा है कि बिहार में लाखों लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं, गलत तरीके से नाम दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हों। विपक्ष मुखर होकर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है। 

विपक्ष, कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर रहा है।  सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वोटर अधिकार रैली के साथ होगा। इस जनसभा में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे।

कब, कहां, कैसे शुरू होगी यात्रा? एक-एक बात जानिए

  • 17 अगस्त: सासाराम, डेहरी ऑन सोन रोहतास से यह यात्रा शुरू होगी
  • 18 अगस्त: कुटुंबा, औरंगाबाद और गुरारू
  • 19 अगस्त: पुनामा वजीरगंज, गया से नवादा होते हुए यात्रा बरबीघा पहुंचेगी
  • 20 अगस्त: आराम
  • 21 अगस्त: तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से सिकंदरा, जमुई होकर यात्रा मुंगेर के पड़ाव तक पहुंचेगी
  • 22 अगस्त: चंदन बाग चौक, मुंगेर से सुल्तानगंज होकर भागलपुर
  • 23 अगस्त: बरारी, कुरसेला से कोढ़ा और कटिहार कोर पूर्णिया
  • 24 अगस्त: खुश्कीबाग, पूर्णिया से चांदनी चौक, अररिया होकर नपतगंज में राहुल गांधी पहुचेंगे
  • 25 अगस्त: आराम
  • 26 अगस्त: हुसैन चौक, सुपौल से फुलपरास, सकरी, मधुबनी होकर दरभंगा
  • 27 अगस्त: गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर सीतमढ़ी
  • 28 अगस्त: रीगा रोड, सीतामढ़ी से मोतिहारी होकर पश्चिमी चंपारण
  • 29 अगस्त: बेतिया, पश्चिमी चंपारण से गोपालगंचज होकर सीवान
  • 30 अगस्त: छपरा सारण से आरा और भोजपुर
  • 31 अगस्त: आराम 
  • 1 सितंबर: पटना में यात्रा खत्म होगी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap