logo

ट्रेंडिंग:

राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में लगाई छलांग, लोगों के साथ पकड़ी मछली

बेगूसराय में अपने प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मछली पकड़ रहे लोगों के बीच तालाब में छलांग लगा दी। राहुल गांधी ने इस दौरान मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया।

news image

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को बिहार के बेगूसराय जिले में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मछलीपालन करने वाले लोगों से मिले। अपने प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मछली पकड़ रहे लोगों के बीच तालाब में छलांग लगा दी। राहुल गांधी ने इस दौरान मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया।

 

इस दौरान वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और अन्य भी मौजूद रहे

महागठबंधन ने मछुआरों से किया वादा

बता दें कि महागठबंधन ने मछुआरों से वादा किया है कि मछुआरा परिवारों को लीन पीरियड (प्रतिबंधित अवधि, 3 माह) के दौरान प्रति परिवार 5,000 रुपए की सहायता दी जाएगीसाथ ही कहा है कि सरकार आने पर मत्स्य पालन बीमा योजना और बाजार उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, प्रत्येक प्रखंड में मछली बाजार, ट्रेनिंग सेंटर और अनुदान योजनाएं शुरू की जाएंगी

 

सुसंगत जलाशय नीति के अंतर्गत नदियों और तालाबों का पुनर्जीवन किया जाएगा और आवंटन में परंपरागत मछुआरों को प्राथमिकता दी जाएगी

 

 

पीएम मोदी पर किया हमला

इसके बाद चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप से ही नहीं डरते। मोदी का कंट्रोलर अडानी-अंबानी जैसे लोगों के हाथ में है।

 

उन्होंने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी को अमेरिका ने धमकी दी, लेकिन वे नहीं डरीं और जो करना था, वो करके दिखा दियावहीं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने नरेंद्र मोदी से कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद कर दो तो मोदी ने दो दिन में ऑपरेशन रोक दियासच्चाई ये है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ ट्रंप से ही नहीं डरतेमोदी का कंट्रोलर अडानी-अंबानी जैसे लोगों के हाथ में है

 

 

 

वोट चोरी का उठाया मुद्दा

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में BJP-RSS ने पूरा चुनाव चोरी किया है। वहीं, चुनाव आयोग ने बिहार में महागठबंधन के वोटरों को वोटर लिस्ट से बाहर निकाल दिया है। इसका सबूत हमने पहले भी दिया है, फिर से देंगे।

 

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं- BJP ने आपको सस्ता डाटा दिया है ताकि आप रील देखें और रील बनाएंलेकिन जब आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील देखते हैं, तो इंटरनेट का पैसा अंबानी को मिलता हैपूरा का पूरा फायदा अंबानी का होता है

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap