कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के दावे को खारिज कर दिया, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी बिधूड़ी को दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने जा रही है। एक बयान में रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ भ्रामक एजेंडा चलाया है। पूर्व सांसद बिधूड़ी ने स्पष्ट किया कि वह बीजेपी के वफादार कार्यकर्ता हैं और किसी भी पद के दावेदार नहीं हैं।
रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, मुझे किसी पद का कोई दावेदारी नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने लगातार मेरे खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं।' उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताकर स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी।
दिल्ली में बीजेपी की सरकार आएगी- बिधूड़ी
बिधूड़ी ने कहा, 'मेरे बारे में घोषणा करके अरविंद केजरीवाल ने यह मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है। उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है क्योंकि यह सर्वविदित है कि दिल्ली की जनता उनसे बुरी तरह से नाराज है। जनता शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, स्वास्थ्य घोटाला, शीशमहल घोटाला, टूटी सड़कें, गंदा पेयजल आदि से मुक्ति चाहती है।'
उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी को बहुमत दीजिए, क्योंकि बीजेपी दिल्ली के लोगों के लिए समर्पित है पार्टी है। बिधूड़ी ने कहा, 'मैं जितना बीजेपी के लिए समर्पित हूं, उतना ही लोगों के लिए भी समर्पित हूं। मुझसे मुख्यमंत्री पद की बात करना पूरी तरह से बेबुनियाद है। मैं आपका सेवक बनकर लगातार काम करता रहूंगा।'
केजरीवाल का बिधूड़ी को लेकर क्या था दावा?
बता दें कि शनिवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को बहस की खुली चुनौती दी थी। पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने वाली है। केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी जल्द ही उनके नाम की आधिकारिक घोषणा करेगी।
पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब बीजेपी औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दे, तब वह सारे देश की मीडिया और जनता के सामने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में मुझसे बहस करें।