logo

ट्रेंडिंग:

BJP पर AAP का नया आरोप, अब झुग्गी वालों को लेकर क्या कह गए केजरीवाल?

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर एक नया आरोप लगा दिया है। यह आरोप झुग्गी वालों से संबंधित है जो कि दिल्ली में एक बड़ा वोट बैंक है।

Arvind Kejriwal । Photo Credit: PTI

अरविंद केजरीवाल । Photo Credit: PTI

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर एक नया आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह सभी झुग्गियों को ढहा देगी।

 

शकूर बस्ती एरिया में केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी झुग्गी में रहने वालों की समस्याओं के बजाय भूमि अधिग्रहण को तरजीह दे रही है।

 

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव के पहले आपका वोट चाहती है और चुनाव के बाद आपकी ज़मीन।  उन्होंने बीजेपी के 'जहां झुग्गी वहां मकान' स्कीम की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी ने झुग्गी में रहने वालों के लिए पिछले 5 सालों में सिर्फ 4700 फ्लैट्स बनवाए हैं।

'जमीनें लेने की बीजेपी की पूरी योजना'

केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि झुग्गी वालों के घर की समस्या को बिना हल किए उनकी जमीनें लेने की पूरी योजना है।

उन्होंने कहा, 'वे सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देंगे और वहां रहने वाले लोगों की कोई चिंता किए बिना ज़मीन का अधिग्रहण कर लेंगे।'

 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के प्रति भाजपा का प्यार सिर्फ़ चुनाव के समय ही बढ़ता है। उन्हें झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की कोई परवाह नहीं है। चुनाव से पहले उन्हें उनसे वोट चाहिए और चुनाव के बाद उन्हें उनकी ज़मीन चाहिए।'

 

इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन भी थे जो कि शकूर बस्ती से पार्टी के कैंडीडेड भी हैं।

5 फरवरी को है चुनाव

दिल्ली में विधानसभा के लिए 5 जनवरी को चुनाव होने वाले हैं और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी। बीजेपी 1993 के बाद से कभी भी दिल्ली में सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी है। 1998 से लेकर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही और 2013 के बाद से अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap