दिल्ली के जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से मनीष सिसोदिया को जिताने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सारे लोग कह रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। दो चार सीटें ऊपर नीचे हो सकती हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। तो अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है तो आम आदमी पार्टी का एमएलए बनाना।
बिजली के बिल पर उन्होंने कहा, 'वे लोग जो जीरो इलेक्ट्रिसिटी बिल चाहते हैं उन्हें आम आदमी पार्टी के लिए वोट करना चाहिए और जो लोग भारी बिजली का बिल देना चाहते हैं वे बीजेपी को वोट कर सकते हैं। बीजेपी ने घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर देंगे। वे लोग बिजली पर सब्सिडी दिए जाने के खिलाफ हैं।'
BJP विधायकों के गिनाए काम
उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने जो आठ सीटें जीती थीं वहां जा के देख लो उन विधानसभाओं का क्या हाल है। इन आठ विधानसभाओं में जिंदगी नरक बनी हुई है। सड़कों के ऊपर सीवर फ्लो कर रहे हैं, चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है। उन आठ विधायकों ने पांच साल मेरे से लड़ने के सिवा कोई काम नहीं किया।'
केजरीवाल ने कहा, 'मैंने बीजेपी वालों को कहा कि राजनीति मत करो जनता का सवाल है मैं दो-चार मोहल्ला क्लीनिक आपके यहां भी बनवा देता हूं पर बनने नहीं दिया उन्होंने, सीसीटीवी कमरे लगने नहीं दिए, सड़कें बनने नहीं दीं। आज वे सारी विधानसभाएं रो रही हैं। क्या आप चाहते हो कि आप के साथ भी ऐसा हो। अगर आपने बीजेपी का विधायक बना दिया तो वह लड़ेगा तो बहुत, गालियां तो बहुत देगा लेकिन काम नहीं करेगा।'
कौन होगा डिप्टी सीएम
केजरीवाल ने आगे कहा, 'पिछले दस सालों में हमें जंगपुरा से काफी प्यार और सहयोग मिला है। इसीलिए हमने अपने प्रिय मनीष सिसोदिया को आप लोगों को सौंप दिया। वह हमारे छोटे भाई हैं मेरे सेनापति हैं। हम जंगपुरा में विकास कई गुना कर देंगे। जो भी विकास के काम रोक दिए गए हैं हम सब उनको फिर से शुरू कर देंगे। मनीष सिसोदिया आने वाली सरकार में फिर से डिप्टी सीएम बनेंगे। तो अगर आपका एमएलए डिप्टी सीएम होगा तो सारे अधिकारी सारे एमएलए फोन पर ही आपका काम कर देंगे।'
पटपड़गंज से हैं मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने पिछली बार पटपड़गंज से विधानसभा चुनाव जीता था। इस बार पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया गया है। वे इस सीट पर साल 2013 से 2015 तक रहे।
मनीषि सिसोदिया ने कहा, 'बीजेपी के कार्यकर्ता कहते हैं कि सरकार तो आपकी बन रही है बस सीटें एक दो कम हो रही हैं। तो जंगपुरा के भाइयों बहनों से कहना चाहता हूं कि जब पूरी दिल्ली मिल के अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बना रही है तो जंगपुरा से भी विधायक केजरीवाल जी का होना चाहिए क्योंकि गलती से भी दूसरी पार्टी का विधायक हुआ तो पांच साल काम नहीं करेगा केजरीवाल जी से लड़ता रहेगा, गुंडागिरी करता रहेगा लेकिन काम नहीं करेगा।'