14 राज्य, 48 सीटें; जानिए राज्य उपचुनाव में किसने जीतीं कितनी सीटें
चुनाव
• DELHI 23 Nov 2024, (अपडेटेड 23 Nov 2024, 9:27 PM IST)
14 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। जानिए किसको कितनी सीटें मिलीं।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव जीत का जश्म मनाते लोग । पीटीआई
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित कर दिए गए. महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में झामुमों को जनता ने पसंद किया है। लेकिन इसी बीच आज देश में अलग-अलग 14 राज्यों की 48 विधानसभाओं पर भी चुनावी नतीजों की घोषणा की गई. इन राज्यों में यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़,कर्नाटक, बिहार, पंजाब, मेघालय, केरल, गुजरात और उत्तराखंड शामिल हैं।
हम आपको बताते हैं कि इन सीटों पर कौन जीता और कौन हारा है-
यूपी में बीजेपी का चला जादू
यूपी में कुल 9 सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी की 7 सीटों पर जीत हुई है। इस चुनाव में सपा को बुरी तरह से झटका लगा है।
- गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा ने समाजवादी पार्टी के राज जाटव को हराकर जीत हासिल की।
- प्रयागराज के फूलपुर सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल ने सपा के मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी को हराया है।
- मुज़फ्फरनगर की मीरापुर सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा को हराकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल ने जीत दर्ज की है। आरएलडी से इस सीट पर मिथिलेश पाल चुनाव लड़ रहे थे।
- अलीगढ़ की खैर सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी सुरिंदर दिलेर ने सपा की चारु केन को हराकर जीत का परचम लहराया है।
- कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी ने बीजेपी कैंडीडेट सुरेश अवस्थी को हराया है।
- कुंदरकी सीट काफी महत्त्वपूर्ण रही। यह मुस्लिम बाहुल्य वाली सीट रही है, फिर भी यहां पर बीजेपी जीती है। यहां बीजेपी के रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को हराया है।
- मैनपुरी की करहल सीट से सपा के तेज प्रताप सिंह ने बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को हराकर जीत दर्ज की है।
- अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर भी उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिल गई है। इस सीट पर धर्मराज निषाद से शोभावती वर्मा हार गई हैं।
- मझवां सीट से समाजवादी पार्टी की ज्योति बिंद को हराकर शुचिस्मिता मौर्य ने जीत हासिल की है।
उत्तराखंड में भी बीजेपी ने दर्ज की जीत
उत्तराखंड की केदारनाथ सीट बीजेपी के लिए काफी अहम थी। यहां से बीजेपी की आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराकर जीता है।
राजस्थान उपचुनाव में भी बीजेपी रही आगे
राजस्थान के उपचुनाव में सात सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई। एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी को जीत मिली।
- रामगढ़ सीट पर बीजेपी सुखवंत सिंह ने कांग्रेस के आर्यन जुबेर को हरा दिया है।
- दौसा सीट पर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दीन दयाल जीते हैं। इस सीट पर बीजेपी के जगमोहन को हार का सामना करना पड़ा है।
- झुंझनू विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र भांबू कांग्रेस के अमिल ओला को हराकर जीते हैं।
- देवली-उनियारा से बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को हराया है।
- खींवसर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कनिका बेनिवाल को हराकर जीत दर्ज की है।
- सलूंबर सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता अमृत लाल मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा को हराकर जीत दर्ज की है।
- चौरासी विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा ने 24,370 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी रही।
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का लहराया परचम
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का परचम एक बार फिर लहराया है। टीएमसी ने एक बार फिर बीजेपी को करारी शिकस्त दी है।
- मदारीहाट विधानसभा सीट पर टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो ने बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोहार को 28,168 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है।
- हरोआ विधानसभा सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर रही। यहां एसके रबीउल इस्लाम ने ऑल इंडिया सेकुलर फ्रंट पार्टी के पियारुल इस्लाम को एक लाख से भी ज्यादा वोटों से हराकर जीत दर्ज की है।
- नैहाटी सीट से भी ममता बनर्जी की पार्टी को जीत हासिल हुई है। इस सीट से टीएमसी के सनत डे ने बीजेपी प्रत्याशी को 49,277 वोटों से हराया है।
- तालडांगरा विधानसभा सीट से भी टीएमसी ने ही जीत हासिल की है। इस सीट पर भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा।
- मेदिनीपुर सीट से भी में टीएमसी को ही जीत हासिल हुई है। इस सीट पर टीएमसी के सुजॉय हाजरा ने बीजेपी के सुभाजीत रॉय को हराया है।
बिहार में आरजेडी का पत्ता साफ
बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिसमें से दो सीटों पर बीजेपी, एक पर जेडीयू और एक सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने जीत हासिल की है।
- तरारी विधानसभा सीट से बीजेपी के विशाल प्रशांत ने 10,612 वोट से राजू यादव को हराया है।
- रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने मामूली अंतर से जीत हासिल की है। इस सीट पर बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव केवल 1,362 वोटों से हार गए हैं।
- इमामगंज से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की दीपा कुमारी ने राष्ट्रीय जनता दल के रौशन कुमार को हराकर जीत हासिल की है।
- बेलागंज विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड की मनोरमा देवी ने राष्ट्रीय जनता दल के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21,391 वोटों से हराकर जीत हासिल की है।
गुजरात में बीजेपी ने जीत हासिल की
गुजरात में एक ही सीट पर उपचुनाव हुआ था। जिस पर बीजेपी के ठाकोर स्वरूपजी सरदार ने कांग्रेस के गुलाब सिंह राजपूत को हराकर जीत हासिल की है।
असम में भी जीत का लहराया परचम
असम में पांच सीटों पर उपचुनाव हुआ था जिसमें से चार पर बीजेपी ने जीत हासिल की और एक सीट पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल ने जीत हासिल की।
- धोलाई विधानसभा सीट से बीजेपी के निहार रंजन दास ने कांग्रेस के ध्रवु ज्योति पुरकायस्थ को हराकर जीत हासिल की है।
- सिड़ली सीट से यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल के निर्मल कुमार ब्रह्म ने बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के शुद्ध कुमार बसुमतारी को हराकर जीत हासिल की।
- बोंगाईगांव विधानसभा सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी एजीपी की प्रत्याशी दीप्तिमयी चौधरी ने जीत हासिल की है।
- बेहाली विधानसभा सीट से बीजेपी के दिगंत घाटोवाल ने जीत हासिल की है। इस सीट से कांग्रेस के जयंत बोराह हार गए हैं।
- समागुरी सीट से डिप्लू रंजन सरमा ने कांग्रेस के तंजील हुसैन को हराकर जीत हासिल की।
कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी को लगा झटका?
कर्नाटक उपचुनाव में तीन सीटों पर हुए मतदान में सारी सीटें कांग्रेस को मिली हैं। यहां तीनों ही सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।
- कर्नाटक की शिग्गोआं सीट से कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान ने बीजेपी प्रत्याशी को 13,448 वोटों से हराया है।
- संडुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ई। अन्नपूर्णा ने 9,649 वोटों से जीत दर्ज की है।
- कर्नाटक की चन्नापटना सीट से कांग्रेस के सीपी योगीश्वर ने जनता दल सेकुलर के प्रत्याशी को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
छत्तीसगढ़ उपचुनाव में बीजेपी की जीत
छ्त्तीसगढ़ के रायपुर सिटी साउथ में बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को हराकर जीत हासिल की है।
केरल उपचुनाव में मिलाजुला रिजल्ट?
केरल में दो सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिसमें एक सीट पर कांग्रेस ने तो दूसरी सीट पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने जीत दर्ज की।
- पालक्काड विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल ममकूटथिल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 18,840 वोटों से हराया।
- चेलाक्कारा सीट से कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के यू आर प्रदीप ने 12,2021 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया।
मेघालय में एनपीपी की जीत
मेघालय में एक ही सीट पर उपचुनाव हुआ था। यहां गम्बेगरे सीट पर नेशनल पीपुल्स पार्टी की मेहताब चंदी ने कांग्रेस के उम्मीदवार 4 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।
मध्य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस बराबरी पर
एमपी में दो सीटों के लिए चुनाव हुए जिसमें एक सीट पर बीजेपी तो एक सीट पर कांग्रेस की जीत हुई।
- बुधनी सीट पर बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस के राजकुमार पटेल को हराया।
- विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के रामनिवास रावत को 7,364 वोटों से हाराया।
सिक्किम में हुई निर्विरोध जीत
सिक्किम में चांग और नामची सीट पर हुए उपचुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के दोनों कैंडिटेड निर्विरोध जीत गए। यहां चांग विधानसभा सीट से आदित्य गोले और नामची विधानसभा सीट से सतीश चंद्र राय ने जीत दर्ज की।
पंजाब उपचुनाव में AAP हुई मजबूत
पंजाब में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। पंजाब के उपचुनाव में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला।
- डेरा बाबा नानक सीट से आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रसे के प्रत्याशी को 5,699 वोटों से हराया।
- चब्बेवाल विधानसभा सीट से भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ। इशांक कुमार ने जीत हासिल की है। इशांक कुमार ने 28,690 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया।
- गिदड़बाहा सीट से आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया। वहीं इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर रही।
पंजाब में बरनाला विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों ने आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह को हराया।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap