logo

ट्रेंडिंग:

Jolly llb3: ट्रेलर में खुला राज, कौन सा जॉली देगा किसानों का साथ?

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

jolly llb 3

जॉली एलएलबी 3 पोस्टर, Photo Credit: akshay Instagram

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गई है। एक बार फिर से कोर्ट रूम ड्रामा दर्शकों को एंटरटेन करने वाला है। इस बार कोर्ट में दोनों जॉली एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी किसान और राजनेता के बीच चल रही लड़ाई पर आधारित है। 19 सिंतबर को फिल्म रिलीज होगी। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में अक्षय, अरशद के साथ सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास, गजराज राव और राम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।


3 मिनट का ट्रेलर का इमोशन और सस्पेंस से भरपूूर है। फिल्म में जॉली एलएलबी 1 यानी अरशद वारसी किसानों की तरफ से लड़ रहे हैं और जॉली नंबर 2 यानी अक्षय कुमार पैसों की लालच में राजनेता की तरफ से केस लड़ते दिखाई दे रहे हैं। अक्षय फिल्म में ट्विस्ट लेकर आ सकते हैं जिसकी दर्शकों को उम्मीद है। 

 

यह भी पढ़ें- फिल्म देखने से पहले ही बता रहा था सस्पेंस, हॉल में ही मारपीट हो गई

'जॉली एलएलबी 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

दोनों जॉली के साथ जज त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में किरदारों के बीच में नोकझोंक भी देखने को मिली है। साथ ही दोनों जॉली की लड़ाई में जज त्रिपाठी भी पिसने वाले हैं और  कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। फिल्म के दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

 

 

दर्शकों ने ट्रेलर की जमकर तारीफ

यह भी पढ़ें- पिता की प्रॉपर्टी में चाहिए हिस्सा, हाई कोर्ट पहुंचे करिश्मा के बच्चे

 

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। एक व्यक्ति ने लिखा, अक्षय कमार की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और अरशद वारसी उनके बिल्कुल मैच कर रहे हैं। दूसरे व्यक्ति ने लिखा, इस बार कोर्टरूम में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। तीसरे व्यक्ति ने लिखा, जितनी बार ट्रेलर देखो उतना ही मजा आ रहा है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap