logo

ट्रेंडिंग:

दर्दभरा है 'केसरी 2' का टीजर, सी. शंकरन के किरदार में नजर आए अक्षय

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं किस बारे में हैं 'केसरी 2' की कहानी।

Akshay Kumar

अक्षय कुमार (Photo Credit: Akshay Instagram Handle)

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में अक्षय बैरिस्टर सी शंकरन नायर की भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

 

फिल्म के टीजर की शुरुआत गोलियों की आवाज और लोगों की चीखों से होती है। वीडियो में बताया जाता है कि ये तो सिर्फ 10 सेकंड का है। अंग्रेजों ने 10 मिनट तक इसी तरह जलियांवाला बाग में गोलियां चलाई थी और 12 घंटे तक लोगों को तड़पते हुए छोड़ दिया था ताकि गिद्ध उन्हें खा सके। इसके बाद अक्षय को बैरिस्टर के लुक में दिखाते हैं जो ब्रिटशर के खिलाफ लड़ने का फैसला करता है।

 

ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना संग 31 साल एज गैप पर सलमान का करारा जवाब

 

यहां देखें 'केसरी 2' का टीजर

 

 

 

 

दर्शकों को फिल्म का टीजर खूब पसंद आ रहा है। फैंस टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 6 साल पहले अक्षय की केसरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। केसरी 2 में पहले पार्ट से कोई लेना देना नहीं है।

 

साल 2019 में 'केसरी' फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। 'केसरी' में 21 सिखों की बहादुरी की कहानी को दिखाया गया था जिन्होंने1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सारागढ़ी की रक्षा की थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap